छुट्टा गौवंशों से मुक्त होगा शहर , बृहद गौशाला का शिलान्यास , लागत 1.20 करोड़
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 सू०वि० ) । सभी निराश्रित गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित रखने एवं उनकी देखभाल करने के लिए जिले के दूसरे बृहद गोआश्रय शाला का शिलान्यास सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लाक के कोयलपुर ग्राम में भूमि पूजन करके किया । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इसमें लगभग 200 पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी । बस्ती शहर के नजदीक होने के कारण अब शहर छुट्टा पशुओं से मुक्त हो जाएगा ।
उन्होंने ग्राम प्रधान प्रियंका तथा भूमि प्रबंध समिति को आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बृहद गोशाला के लिए 4 हेक्टेयर भूमि दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई परियोजनाएं इस क्षेत्र में आएंगी। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज, मुंडेरवा चीनी मिल, 27 मेगावाट बिजली, राम जानकी मार्ग तथा टांडा लुंबिनी मार्ग राष्ट्रीय मार्ग घोषित कर विकास का वादा निभाया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र से रिंग रोड निकलेगी, ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, यहां काफी बंजर भूमि है और भी योजनाएं यहां आएंगी।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि गोआश्रय शाला बनने से छुट्टा पशुओं से फसलों को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोई पशुओं को पालने के लिए ले जाना चाहता है तो पशु उसकी सुपुर्दगी में दिया जाएगा तथा प्रतिदिन प्रति पशु रू0 30 विभाग द्वारा चारा के लिए भी दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि काली मंदिर तक 500 मीटर खड़ंजा लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है। इससे दुर्गंध उठती है और बीमारी का अंदेशा है। इससे सुरक्षा के उपाय करायें ।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि रू0 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बृहद गो आश्रय स्थल को 31 मार्च 2020 तक पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एके गुप्ता को निर्देश दिया कि समय से गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा कराएं । मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी तिवारी, बीडीओ स्वेता वर्मा, जगदीश शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, राकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र पाल, राम शंकर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशाल, स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने किया ।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628