डाॅ0 पर एफआईआर के निर्देश

बहराइच ( उ0प्र0 ) । 


जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बाहर की दवा लिखने पर चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं । डीएम ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द पाण्डेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण काउण्टर पर मौजूद तीमारदारों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं व दवाओं के वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की , जिसपर कुछ मरीज़ों द्वारा बताया गया कि यहां चिकित्सक द्वारा बाहर से दवाएं लिखी गयी हैं ।



एक बुज़ुर्ग महिला के हाथ में पैसे देखकर जिलाधिकारी ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसका बेटा बाहर से दवा लेने गया है । बुज़ुर्ग महिला के बेटे के लौटकर आने पर चिकित्सक विकास द्वारा बाहर से दवा लिखने की पुष्टि होने पर डीएम शम्भु कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.एन. जायसवाल को डाॅ. विकास के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही सम्बन्धित मेडिकल स्टोर की भी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत