दरिन्दगी सबसे खतरनाक शैतान : सलमान खान

नई दिल्ली । फिल्म अभिनेता सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर रोष और गुस्सा जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की है ।
उन्होंने लिखा , आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान है । यह दर्द , यह टॉर्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत हम सब को एक करें और हम समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करें । ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना न करना पड़े । इसे रोकना ही होगा । 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए । हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं । भगवान उसकी आत्मा को शांति दें । 



गौरतलब है कि तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी । इसके बाद पूरे देश में रोष है , और लोगों का गुस्सा उबाल पर है । इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया हैं । पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों के मन में गुस्सा हैं । पीड़िता की बहन का कहना है कि एक पुलिस स्टेशन से दूसरे पुलिस स्टेशन जाते वक्त समय बर्बाद हुआ और इसके कारण उसे ढूंढ़ने में देर हुई ।



इस जघन्य हत्याकांड पर बॉलीवुड के कलाकार भी रोष जता चुके हैं , और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं । सलमान खान बॉलीवुड के अग्रणी अभिनेता है और वह जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आनेवाले हैं । इस फिल्म में उनके अलावा सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैं । सलमान खान की यह फिल्म दबंग फिल्म का प्रिक्वल है ।
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए रोष प्रकट किया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी । 
       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत