डीएम. एसपी. ने बांटीं बस्ती महोत्सव की जिम्मेदारियां

बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । बस्ती महोत्सव समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि कमेटी के नामित सदस्य अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर लें। कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम चयन, पंडाल निर्माण सहित वित्तीय प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि तीन दिवस में लिखित आख्या प्रस्तुत करें ।



जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए पूर्व तैयारी के क्रम में टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र करा लें। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सांय तैयारी की समीक्षा अपने स्तर से करें। स्थानीय स्तर पर जिले के होनहार कलाकारों को शामिल किया जायेगा । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम चयन में विशेष सावधानी होनी चाहिए। इस महोत्सव में जन प्रतिनिधियों/कारपोरेट को उनके नाम से पत्र जारी कर सीधे आमंत्रित किया जाय, जिससे आमजन की भागेदारी सुनिश्चित हो सके।
     मुख्य पंडाल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, मंच की साज सज्जा के लिए एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपते हुए अगले पाॅच दिनों में कृत कार्यवाही की लिखित सूचना उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है ।



     अपर जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव में वित्तीय प्रबन्धन हेतु सूची तैयार कर ली गयी है। धन संग्रह कार्य शीघ्र ही सम्पन्न करा लिया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर स्टाॅल आवंटन हेतु मुख्य विकास अधिकारी तथा एसडीएम सदर की देख रेख में प्रतिभागी अपना स्थान सुनिश्चित करा सकेगें । मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि पाॅच दिवसीय कार्यक्रम में तीन दिन बाहरी कलाकारों द्वारा तथा शेष दो दिन जिले के कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा । जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी की देख रेख में जिले व बाहर की मीडिया तथा वेवसाइट पर कार्यक्रम अपलोड करने के लिए आईटी टीम गठित की गयी है। जो डीआईओ एनआईसी तथा ईडीएम के द्वारा संचालित की जायेगी। आईटी टीम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्य करेगी । महोत्सव समिति में सुरक्षा का दायित्व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह को सौंपा है। महोत्सव निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभायेगा।
     बैठक में डीडी कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, पीडी आर के सिंह, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डीएसओ रमन मिश्रा, डीआईओएस बृजभूषण मौर्या, बीएसए अरूण कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी, बेगम खैर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती निलोफर उस्मानी तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
         -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत