एन्टी रोमियो नें शोहदों को सिखाया सबक , किया चालान 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) 
बस्ती ( उ0प्र0 ) । एंटी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र व थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में एंटी रोमियो चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया 35 का माफीनामा भी भरा गया। बिना नंबर प्लेट की गाड़ी भी चेक किया गया ।



चेकिंग के दौरान एक लड़के को टीम द्वारा जब रोका गया तो वह  पुलिस वालों को देखकर भागने लगा टीम द्वारा  जब उसको पकड़ लिया गया तो पुलिस वालों के साथ अभद्रता करने लगा  उसको वहां से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में लाकर अंतर्गत धारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी का चालान किया गया व उसकी बिना नंबर की गाड़ी को भी सीज कर दिया गया। इस दौरान बालिकाओं को डायल 112 और 1090 के बारे में जानकारी दिया ।



एण्टी रोमियो प्रभारी दीपिका पाण्डेय व उनकी टीम ने की कर्यवाही 
       पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय द्वारा सघन अभियान चलाकर थाना वाल्टरगंज अंतर्गत चौकी गणेशपुर क्षेत्र के वन विहार में चेकिंग किया गया ।  चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया व 10 लोगों से  माफीनामा भरवाया  गया । तत्पश्चात थाना लालगंज अंतर्गत  राजकीय उद्यान चंगेरवा बाबू लालगंज बस्ती में चेकिंग किया गया व  संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर 10 लोगों से  माफीनामा भरवाया गया ।



इस दौरान बिना नंबर की गाड़ी को भी चेक किया गया व  एक गाड़ी का चालान कर 500 रूपये का जुर्माना किया गया ।  चेकिंग के दौरान महादेवा चौराहे के पास 4 व्यक्ति रोड पर आपस में जोर जोर से शोर-शराबा व हो - हल्ला कर रहे थे जिससे आने जाने वाले स्थानीय राहगीरों को परेशानी हो रही थी । जिन्हें  समझाने का प्रयास किया गया , परन्तु उनके  द्वारा कोई बात ना मानने पर शांति एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुये उक्त लडकों के विरुद्ध एक पक्षीय अंतर्गत धारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी में चालान किया गया । 
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत