एण्टीरोमियो : 35 का माफीनामा , 1500 चालान

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती। एंटी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय और टीम द्वारा व कोतवाली व महिला थाना की एंटी रोमियो टीम के साथ मिलकर सघन अभियान चलाया गया एंटी रोमियो चेकिंग किया गया। मनचलों को हिदायत देकर छोड़ा गया - वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/ZErPLx590x4



चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया व 35 लोगों का माफीनामा भरा गया। इस दौरान बिना नंबर की गाड़ी भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान तीन वाहन का चालान कर 1500 का जुर्माना किया गया ।  एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली, थाना पुरानी बस्ती, थाना  मुंडेरवा तीनों थानों को मिलाकर एंटी रोमियो टीम द्वारा 5 व्यक्तियो का 151/107/116 सीआरपीसी चालान किया गया ।



स्कूल और कॉलेज से छुट्टी होने के बाद एन्टी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय ने लड़कियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उसके निराकरण हेतु उनको आश्वासन भी दिया । छात्राओं को जागरूक करते हुए एण्टी रोमियो का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/K2o3jBJb-Tc


इस दौरान लड़कियों को डायल 112 और 1090 के बारे में बताते हुए  जागरूक भी किया ।
        ➖   ➖   ➖   ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत