एसडीएम , एडीएम ने रात में बांटे कम्बल

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिला प्रशासन द्वारा आज रात शहर में गरीबों को कम्बल वितरित किये गये हैं । 



अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र , जिलाधिकारी श्री प्रकाश शुक्ल ने स्थानीय कटेश्वर पार्क के सामने रह रहे बंसफोड़ समाज के लोगों में कम्बल वितरित किया । 23 / 24 दिसम्बर 2019 की रात करीब दस बजे अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ जाकर दर्जनों गरीबों को कम्बल वितरित किया । वहां मौजूद विशाल , सुधा , साधना , सीता , मीना , माधुरी , मुल्की देवी , राम जीत , कपुरी , दुर्गा , गेनादेवी , राम जी एवं राधा देवी सहित दर्जनों लोगों ने कड़ाके की ठंड में कम्बल प्राप्त किया । कम्बल वितरण का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/A1Rsuxfirag
    बता दें कि बंसफोड़वे कटेश्वर पार्क के दूसरे बन्द पड़े गेट के सामने ही रहते हैं , क्योंकि इनकी रोजी के लिए इन्हें यही जगह उपयुक्त लगती है । ये यहीं काम करते हैं और कहा जाय तो यहीं रहते भी हैं । अलबत्ता यह जरूर है कि इन्हें काशीराम आवास योजना में आवास आवंटित हैं , लेकिन ये रोजी रोजगार के कारणों से वहां जाते ही नहीं । 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत