गौर - टिनिच के बीच टूटी पटरी से गुजरीं ट्रेनें , घंटे भर बाधित रहा संचलन

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बस्ती - लखनऊ रेलमार्ग पर गौर व टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को सुबह डाउन पटरी टूटी मिली । इस बीच टूटी पटरी से दो मालगाड़ियां समेत राप्ती गंगा एक्सप्रेस गुजर चुकी थी । स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया तब जाकर सुधार कार्य शुरू हुआ । करीब एक घंटा नौ मिनट ट्रेनों का संचालन बाधित रहा । आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी कर पटरी की मरम्मत की गई । 



प्रातः 8.16 बजे गौर - टिनिच रेलवे स्टेशन के किमी 589/6-4 पर डाउन पटरी टूटने पर गौर स्टेशन अधीक्षक को मिली। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना बस्ती पीडब्ल्यूआई पीके सिंह को दिया तो मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने पटरी दुरस्त करने का काम शुरू किया। सुबह 9.25 बजे ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो सका ।



इस दौरान जहां मसकनवा में गोरखधाम एक्सप्रेस व वैशाली ट्रेनें रोक दी गईं, वहीं बभनान में सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) तो गौर में (12530) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का रोक दिया गया । बस्ती के पीडब्ल्यूआई पीके सिंह ने बताया कि ठंड में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। क्लैंप लगाकर कॉशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया है।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत