हाॅट केमिस्ट्री "अंखिया के निरखिए ए कजरा " देखें वीडियो

तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )


 इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का  तबादला फिल्म का 'अंखिया के निरखिये ए कजरा' गाना खूब धूम मचा रहा है । जिसे अब तक 2 करोड़ 56 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है । इस गाने में दोनों ही भोजपुरी सुपरस्टार की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है ।  ( संजीव पाण्डेय की रिपोर्ट )



 भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता है । पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस एक गाने ने सोशल मीडिया पर धमला मचा दी है । पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'अंखिया के निरखिये ए कजरा यूट्यूब पर इस वक्त खूब ट्रेडिंग में है । जिससे साफ है कि फैन्स को इन दोनों का ये गाना खूब पसंद आया है । इस गाने में पवन और अक्षरा की जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिली है ।



पवन सिंह और अक्षरा का ये गाना भोजपुरी फिल्म 'तबादला' का है । वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : - https://youtu.be/7WqtRLS7sE4



सोशल मीडिया पर इस गाने को अब तक 25 मिलियन यानि ढाई करोड़ बार देखा गया है । दोनों का ये गाना लगभग दो साल पुराना है , जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है । दिलचस्प बात तो ये है कि इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है , वहीं नायिका को स्वर दिया है इंदु सोनाली ने ।



 भोजपुरी फिल्मों के ये दोनो स्टार, पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक समय में रिलेशनशिप में थे । जिसकी वजह से दोनों की जोड़ी पर्दे पर भी जमकर धमाल मचाती थी । लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद , अब इनकी जोड़ी को साथ देखना बड़ा मुश्किल हो गया है ।



ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने कहा था कि उसे मारने की धमकी मिली है । इस बयान से भोजपुरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई थी । अक्षरा ने कहा कि ब्रेकअप के बाद जब उन्होंने काम शुरू किया , तो उन्हें कई फोन करवाए गए । जान से मारने की धमकी दी गई । बड़े-बड़े निर्माताओं और निर्देशकों पर दबाव बनाकर उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर भी निकाला गया । जो भी हो इन दोनों की जोड़ी का अभिनय भोजपुरी का एक ब्रांड बन गया है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖  ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत