हैदराबाद में फिर एक रेप

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


हैदराबाद । तेलंगाना के हैदराबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक द्वारा 18 वर्षीय युवती के बलात्कार का मामला सामने आया है । पुलिस ने बताया कि युवती और उसकी दस वर्षीय बहन आठ दिसंबर की रात अपने संबंधी के घर जाते समय रास्ता भूल गईं । इस दौरान एक ऑटो-रिक्शा चालक ने उन्हें देखा और अपने घर ले आया । 



पुलिस ने बताया कि इससे ऑटो-रिक्शा चालक की मां नाराज हो गई , और उसके छोटे भाई से उन्हें उनके घर छोड़कर आने के लिये कहा। वह भी ऑटो-रिक्शा चलाता है । आरोपी उन्हें नामपल्ली इलाके में एक स्थान पर ले गया , जहां उसने कथित रूप से किशोरी का बलात्कार किया । 


पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह नौ दिसंबर को उन्हें फलकनुमा रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया । किशोरी ने किसी तरह अपने एक संबंधी को फोन किया , जिसके बाद उन्हें उनके परिवार से मिलाया गया । पुलिस ने किशोरी के संबंधी की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत