जेल से कराई हत्या के आरोपी गिरफ्तार 

   तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


                  ( बृजवासी शुक्ल )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बीते तीन दिसम्बर की सायं गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जिले की परसरामपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
   को आपरेटिव बैंक परसरामपुर के सामने हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में पुरानी रंजिश के चलते बस्ती जेल में बन्द तीन व्यक्तियों राजेश सिंह , राजन सिंह पुत्रगण गिरजादत्त सिंह व शिवम सिंह पुत्र राजेश सिंह पर मृतक पड़री बाबू निवासी शिवपाल सिंह  के बेटे ने  हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुअसं. 363 / 19 पर भादवि की धारा 302 एवं 120 बी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था । 



            पुलिस ने उक्त मामले में आज नगवा वजीरगंज गोण्डा निवासी हर्षित    सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह , परसरामपुर निवासी रवि दूबे पुत्र राकेश कुमार उर्फ पप्पू दूबे , पड़री बाबू परसरामपुर निवासी राम सवारे पुत्र चोल्हई , तथा टेढ़ा घाट परसरामपुर निवासी शत्रुघन पुत्र दशरथ देव मौर्य को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने हर्षित के पास से आलाकत्ल के रूप में एक 9MM पिस्टल व दो कारतूस , रवि के पास से एक 32 बोर पिस्टल व दो  कारतूस तथा बिना न0 की हीरो स्पलेण्डर बाईक बरामद की है ।



           पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को हत्याकाण्ड के खुलासे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक  पंकज ने बताया कि  पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि राजेश सिंह , राजन सिंह एवं शिवम सिंह से शिवपाल सिंह का कस्बा परसरामपुर में मकान कब्जेदारी को  लेकर जमीनी विवाद था , शिवपाल सिंह का उस मकान पर पहले से कब्जा था । हम लोग जेल में उन लोगों से मिलने गये थे , वहाँ पर हम लोगो ने शिवपाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई । तीन दिसम्बर को हर्षित सिंह व रवि दूबे द्वारा ग्राम प्रधान राम संवारे की बाई ली गयी और कस्बा परसरामपुर में शत्रुघन मौर्या की दुकान पर पिस्टल को लोड कर घूम रहे थे जैसे ही शिवपाल सिंह सब्जी की दुकान पर पहुँचे , हम लोग उन्हें गोली मारकर भाग गये और कटरा ,वजीरगंज होते हुए गोण्डा में छिपे रहे । पैसे खत्म हो गये थे , पैसा लेने के लिए हम लोग राजेश सिंह के घर गये  थे , वहाँ से वापस आते समय  पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये । उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान राम संवारे व शत्रुघन मौर्या भी इस घटना के षडयन्त्र में सम्मिलित हैं । 



    इस हत्या के मुकदमें में नामजद राजेश सिंह पुत्र स्व0 गिरजादत्त सिंह के ऊपर परसरामपुर में 11 और दिल्ली में चार आपराधिक मुकदमें , शिवम सिंह उर्फ प्रियांशू सिंह पुत्र राजेश सिंह के ऊपर एक गौर में और परसरामपुर में म छ: आपराधिक मामले तथा राजन सिंह पुत्र गिरजादत्त सिंह के ऊपर परसरामपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं । हत्याकाण्ड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में इन्सपेक्टर अशोक सिंह की टीम में  उ0नि0 मोतीलाल , हे0का0 धीरेन्द्र राय , का0 श्यामजीत एवं पंकज शाही शामिल रहे ।
            ➖  ➖   ➖    ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत