झारखण्ड : पिछले चुनाव में छ: सीट ही मिली थी कांग्रेस को , अब मिल रही सरकार

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


रांची ( झारखण्ड ) । यहां वोटों की गिनती के साथ ही कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिल रहा है । पिछले चुनाव में कांग्रेस को मात्र छ: सीटों पर जीत मिली थी । वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली गठजोड़ को सफलता मिली थी । पिछले चुनाव में बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया था । इसके बावजूद विधानसभा के कुल 81 सीटों में बीजेपी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी । वहीं , भाजपा के सहयोगी ऑल झारखंड स्‍टूडेंट्स यूनियन ( आजसू ) के खाते में 5 सीटें गई थीं । इसके अलावा बाद में झारखंड विकास मोर्चा (पी) के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे । ऐसे में बीजेपी के नेतृत्‍व वाले गठजोड़ को विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा हासिल हो गया था ।



बता दें कि झारखंड विधानसभा में बहुमत की सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत है । वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्‍व वाले विपक्षी गठबंधन को ज्‍यादा सफलता नहीं मिल सकी थी । झामुमो को 19 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी. कांग्रेस के खाते में महज छह सीटें मिली थीं । इसके अलावा बसपा भी एक सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही थी । बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और लोजपा को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिल सकी थी ।
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्‍व वाले विपक्षी गठबंधन को ज्‍यादा सफलता नहीं मिल सकी थी । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 19 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी. कांग्रेस के खाते में महज छह सीटें मिली थीं । इसके अलावा बसपा भी एक सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही थी । बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और लोजपा को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिल सकी थी ।



झारखंड के इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले ही मैदार में उतरी. आजसू, जेडीयू और लोजपा के साथ बीजेपी का गठजोड़ नहीं बन सका था । सहयोगी दलों की मांग पर बीजेपी सहमत नहीं हुई थी , ऐसे में सत्‍तारूढ़ पार्टी ने अकेले ही चुनाव मैदान में जाने का फैसला किया ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत