कलवारी पुलिस ने पकड़े गौ तस्कर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले की कलवारी पुलिस ने डीसीएम में वध हेतु ले जाते हुए चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है ।
कलवारी पुलिस ने महुआपार कला से एक डीसीएम नंबर यूपी 62 T 0 874 जिसपर दो राशि गोवंश पशु के साथ 4 नफर अभियुक्त गण को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से सभी के पास से एक एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 284 /19 धारा 3/ 5A / 8 गोवध निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 285 /19, 286 /19, 287 / 19 ,288 /19 धारा 4 /25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा सभी के खिलाफ पंजीकृत कराया गया ।
इस मामले में पुलिस टीम ने शैलेंद्र पुत्र गुल्लर निवासी माझा उल्टा थाना टांडा कोतवाली जिला अंबेडकर नगर , रमजान पुत्र बैतुल्लाह निवासी महुआपार कला थाना कलवारी बस्ती , मजनू पुत्र जैनुला निवासी महुआपार कला थाना कलवारी बस्ती एवं कन्हैया उपाध्याय पुत्र रमापति उपाध्याय निवासी धारूपुर थाना करौदी को गिरफ्तार किया गया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628