कोर्ट में ठांय - ठांय , एक की मौत

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)



बिजनौर  ( उ0प्र0 ) । सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी दो बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया । इसमें मुख्य आरोपी शाहनवाज की मौत हो गई , जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है । हमले में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है । बताया गया कि हमलावरों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है । इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी । वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है । 


इसी साल 28 मई को नजीबाबाद में शॉपिंग कांप्लेक्स के कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने दानिश को मुंबई और जब्बार व शाहनवाज को दिल्ली से दबोचा था ।
मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में जब्बार व शाहनवाज को पेशी पर लाया गया था जहां कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद तीन शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं । घटना से मौके पर हड़कंप मच गया । वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। बताया गया कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं ।  



पुलिस के अनुसार हाजी अहसान के बेटे साहिल व उसके दो साथियों ने इस सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया है । पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । हमले में शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि जब्बार चकमा देकर फरार हो गया । दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । 


सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक बसपा नेता की हत्या के बाद पुलिस पूछताछ में हुए खुलासे के मुताबिक जब्बार व दानिश ने प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे की हत्या को अंजाम दिया था । हत्या शहनवाज ने कराई थी । 
शाहनवाज ने रिमांड पर पूछताछ के दौरान केवल इतना ही बताया था कि बसपा नेता अहसान उसकी हत्या कराना चाहता था , इसलिए उसने अहसान की हत्या कराई । अहसान उसके अलावा नजीबाबाद के कई लोगों की हत्या कराने की योजना बना रहा था । वहीं मंगलवार को पेशी के दौरान तीनों बदमाशों पर कोर्ट में हुए इस हमले के बाद इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है । वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल उठने लाजमी है ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत