महिला थाना एवं एण्टी रोमियो ने चलाया अभियान : 45 को माफी , 2 का चालान

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)



बस्ती (उ0प्र0) । महिला थाना प्रभारी व एण्टी रोमियो टीम ने छात्राओ को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है । शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओ को जागरूक किया और एण्टी रोमियो टीम ने पैकोलिया क्षेत्र में मनचलों को सबक सिखाया ।



महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोई जानने वाले व्यक्ति का व्यहवहार आपके प्रति अच्छा न हो या आपको अच्छा न लगे तो इस बात को कभी भी छुपाये नही बल्कि अपने माता-पिता, भाई या अभिभावक को जरूर बतायें । किसी भी बात को छुपाने से मामले का हल नही निकलता बल्कि को शेयर
करने से मामले का हल निकलता है । शीला यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में पुलिस का सहयोग जरूर लें। 112 हेल्पलाइन नम्बर 24
घण्टे क्रियाशील रहता है । पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तुरन्त पहुंचगी । इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।



     इसी क्रम में एंटी रोमियो प्रभारी दीपिका पाण्डेय व थानाध्यक्ष पैकोलिया दुर्गा प्रसाद ने सघन चेकिंग अभियान के साथ ही साथ घनश्याम मिश्र इण्टर कालेज मतईपुर जीतपुर पैकोलिया व मां श्री जनक किशोरी बालिका
इण्टर कालेज मल्लूपुर पैकोलिया लालपुर में बालिकाओ को 1090 , 112 के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार की छेड़खानी से सम्बन्धित परेशानी होने पर एंटी रोमियो प्रभारी के नम्बर पर तुरन्त सूचना देने हेतु बताया गया । इस दौरान 45 लोगो का माफीनामा भरवाया गया । दो लोगो को शांतिभंग करने की स्थिति में पैकोलिया थाने में 151/107/116 सीआरपीसी के तहत चालान करवाया गया ।
             ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत