मनचलों से कराया दण्ड बैठक , गाड़ियों का चालान भी किया @ एण्टी रोमियो

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


मुश्किल में पुलिस को याद करें छात्रायें , दीपिका पाण्डेय ने अभियान चलाकर मनचलों को सिखाया सबक
बस्ती ( उ0प्र0 ) । एंटी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय के नेतृत्व में  कोतवाली व महिला थाना की एंटी रोमियो टीम द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अभियान के क्रम में सघन चेकिंग चलाकर मूडघाट पुल के पास चेकिंग किया व संदिग्ध  व्यक्तियों से पूछताछ किया गयी , व 50 संदिग्ध व्यक्तियों का माफीनामा भरा व बिना नंबर के  वाहन को चेक किया गया । माफीनामा भराती एण्टी रोमियो टीम का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/W1pBzn155V4



  चेकिंग के दौरान 05 वाहन का चालान कर 6300 रूपये का समन शुल्क किया गया। तत्पश्चात थाना वाल्टरगंज की चौकी गणेशपुर क्षेत्र में श्रीमती श्याम कुमारी तिलक बहादुर लाल इंटर कॉलेज शिवनगर गणेशपुर बस्ती,  व श्री हंसराज लाल इंटर कॉलेज गणेशपुर बस्ती मे  जाकर वहां की बालिकाओं को 1090, 112, एंटी रोमियो के बारे में जागरूक किया गया वहां की बालिकाओं को अपना सीयूजी नंबर दिया गया एवं बताया गया कि उनको छेड़खानी से संबंधित कोई समस्या हो तो वह इस नंबर पर अपनी समस्या को बता सकती हैं उनके समस्या का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा ।



इस दौरान दीपिका पाण्डेय ने कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करते हुए कॉलेज की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करे और असुविधा की स्थिति में पुलिस को याद करें ।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत