मंहगी प्याज ने कराया राम विलास पासवान पर मुकदमा

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


मुजफ्फरपुर । प्याज का दाम बढ़ने काे लेकर केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ शनिवार काे सीजेएम के न्यायालय में पक्कीसराय के राजू नैय्यर ने परिवाद दायर किया है। काेर्ट ने 12 दिसंबर काे सुनवाई की तिथि तय की है। परिवाद में आराेप लगाया गया है कि बड़े पैमाने पर प्याज की कालाबाजारी के बावजूद मंत्री ने टीवी पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया । जनता काे गुमराह करने की काेशिश की गई है ।



  प्‍याज के फेर मेें अब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फंस गए हैं । प्‍याज की बढ़ती महंगाई को लेकर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है । प्‍याज के बढ़ते दाम पर नियंत्रण नहीं करने को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है । इसकी सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। 


बता दें कि प्‍याज के बढ़ते मूल्‍य ने पूरे देश को रूला दिया है । इसका दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहा है । इसे लेकर पूरे देश की तरह बिहार में भी सियासत तेज है । विपक्ष लगातार सत्‍ता पक्ष पर हमलावर बना हुआ है , जबकि जाप पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद पप्‍पू यादव तो पटना में बाजाप्‍ता ठेला लगाकर प्‍याज भी बेच रहे हैं । साथ ही , वे एनडीए सरकार पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।    



इधर , शनिवार को मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में प्‍याज के दाम पर नियंत्रण नहीं होने को लेकर केंद्रीय खाद्य उपभोक्‍ता मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ परिवाद किया है । मिठनपुरा इलाके में रहनेवाले राजू नैय्यर ने यह परिवाद दायर किया है । परिवाद में कहा गया है कि 6 दिसंबर को टीवी चैनलों पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का बयान प्रसारित किया जा रहा था । इसमें प्याज को लेकर उनके द्वारा दिया जाने वाला बयान जनता को गुमराह करने वाला था। जनता को गुमराह कर प्याज की कालाबाजारी कराई जा रही है । यह आम लोगों के साथ धोखाधड़ी है। इस परिवाद पर सुनवाई 12 दिसंबर को होगी ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाग इन करें : - tarkeshwartimestimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत