निकाले जा रहे रसोईये

प्रयागराज न्यूज


न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को जबरन स्कूल से निकाल रहा बेसिक शिक्षा विभाग


   प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग में न्यूनतम वेतनमान व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को विभाग जबरन नौकरी से निकाल रहा है।
    जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के बारा तहसील के जसरा व शंकरगढ़ आदि ब्लॉक के प्राथमिक व पू0मा0 विद्यालयों में विगत लगभग 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे रसोइये जब सरकार से न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की माँग की कोशिश की तो अव बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें जबरन नौकरी से निकाल रहा है ।



   बता दे कि विगत 15 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत इन रसोइयों को मात्र रु0 एक हजार प्रतिमाह अर्थात प्रतिदिन लगभग रु0 33.34 ही मिलता है जोकि एक मजाक ही कहा जायेगा। हालांकि सूत्रों के अनुसार अब यह मानदेय रु0 पांच सौ बढ़ गया है। कल्पना, विमला, अनीता व रामकली आदि दर्जनों रसोइयों से विभाग व सरकार से मांग की है कि उन्हें जॉब से न निकाला जाए व उन्हें न्यूनतम मजदूरी अवश्य दी जाए। यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि मनमानी पर उतारू बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें बिना किसी लिखित नोटिस के मात्र मौखिक रूप से स्कूल में घुसना भी प्रतिबन्धित कर दिया है। इस बावत फोन करने पर एबीएसए जसरा व शंकरगढ़ आदि ने बात नही किया जबकि कुछ प्रधान अध्यापक व ग्राम प्रधान मौखिक रूप से संख्या का बहाना बनाकर बात करने से बचते नजर आए।
             ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत