ओटी में मस्ती , भोजपुरी गानों पर ठुमके , ऐसे चलता है आपरेशन थियेटर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार और चिकित्सक कक्ष के पास भी सुरक्षा गार्ड का पहरा रहता है. इन सबके बावजूद भी ओटी में न सिर्फ युवक भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं बल्कि उसका टिक टॉक वीडियो भी बना लिया जा रहा है ।
आरा ( बिहार ) । आरा हीले छपरा हीले तो आपने बहुत सुना होगा । यहां का सदर अस्पताल अक्सर अपनी कारगुजारियों को लेकर सुर्खियों में रहता है । इस बार भी अस्पताल की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं । दरअसल आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थियेटर में बनाया गया टिक टॉक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है इस टिक टॉक के वायरल वीडियो में कुछ युवक भोजपुरी के अश्लील गानों पर जम कर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं ।
वीडियो में युवक कमर व सर पर गमछा हाथ रखकर काफी लटके झटके दे रहे हैं । जबकि जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ओटी में मरीजों को 24 घंटे सेवा दी जाती है । तीन शिफ्ट में डॉक्टर, कम्पाउंडर, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम व वार्ड बॉय की ड्यूटी रहती है ।
इसके अलावे इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार और चिकित्सक कक्ष के पास भी सुरक्षा गार्ड का पहरा रहता है । इन सबके बावजूद भी ओटी में न सिर्फ युवक भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं बल्कि उसका टिक टॉक वीडियो भी बना रहे हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628