पत्रकार को धमकी , ठेकेदार पर एफआईआर

 तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


 फतेहपुर  ( उ0प्र0 ) । फतेहपुर में पत्रकार को धमकी देने के मामले में एक ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हो गया । इस प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है ।



   जानकारी के अनुसार समूहिक रुप से जिले भर के पत्रकारों को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना एक छोटा डान को महगा पड गया पुलिस ने आडियो क्लीप के आधार पर बिभिन्न धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही हैं जानकारी के लिए आपको बताते चले की छोटा डान किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रग्घूपुर गाँव का रहने वाला जितेन्द्र त्रिपाठी है जो सुजानपुर माइनर के ठेकेदार पप्पू पाड़े का  तथा कथित मुनीम बताया जा रहा है जो कि सुजानपुर माइनर सिल्ट सफाई काम देखता है और सुजानपुर माइनर की खबर छपने से इस कदर आगबबूला हो गया कि जिले भर के पत्रकारों को तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे ही डाला । आवेश मे आकर पुलिस अधीक्षक और जनपद के जिलाधिकारी तक को नहीं बक्शा , लेकिन जैसे ही मामला किशनपुर पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने तुरंत एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी हैं उम्मीद कीजिए बहुत जल्द आरोपी जितेंद्र त्रिपाठी सलाखों के पीछे होगा ।


    देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत