फिल्मों से पहले 1500 की नौकरी करते थे शक्ति कपूर

  तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


    मुम्बई । बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर को जितना उनके खलनायक अवतार के लिए जाना-जाता हैं उतना ही लोगों को उनका कॉमेडी अंदाज पसंद आता है । लेकिन शक्ति कपूर की अपार सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ इंडस्ट्री के कुछ टॉप एक्टर्स का भी बहुत बड़ा हाथ है । फिल्मों में आने से पहले सुनील दत्त के घर पर शक्ति कपूर  1500 रुपये की नौकरी करते थे ।



बॉलीवुड फिल्मों में जितनी अहम भूमिका हीरो की होती है उतनी ही फिल्म के खलनायकों की होती है। हमारी फिल्में विलेन के बिना अधूरी होती है । वहीं 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले ऐसे ही एक विलेन हैं जिनका नाम है शक्ति कपूर । 90 के दशक में लगभग हर फिल्म में लड़कियों को परेशान करने वाले शक्ति कपूर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। 67 साल के हो चुके शक्ति कपूर अपने नेगेटिव किरदारों के साथ-साथ अपनी कॉमेडी के लिए भी जाने-जाते हैं।



अपने 39  साल के लंबे करियर में शक्ति कपूर ने लगभग 700 फिल्मों में काम किया है। शक्ति को फिल्म 'कुर्बानी' से बॉलीवुड में पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने हर बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम किया। उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो थी ही साथ ही कुछ लोगों का आशीर्वाद भी था। जिनमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त, विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 


मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत