पुरानी बस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही , सवा लाख के साथ 11 गिरफ्तार

बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
      जिले की पुरानी बस्ती पुलिस ने बड़े पैमाने पर हो रहे जुए के अड्डे से सवा लाख रू0 बरामद करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है । 
 स्थानीय पंकज टाकीज के पीछे स्थित शिव मन्दिर पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय और उनकी टीम ने जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तो को रू0 128490 /- नगद व ताश के 52 पत्ते के साथ गिरफतार किया है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती एवं इनकी टीम के द्वारा



मनोज कुमार पुत्र भोला प्रसाद नि0 अस्पताल चौराहा कैली रोड थाना कोतवाली , मो0 इस्लाम पुत्र अशर्फी नि0 दक्षिण दरवाजा , बिन्दु पुत्र बंगाली नि0 खटीक टोला थाना पुरानी , खंजाची पुत्र भुल्लुर नि0 चाई टोला दक्षिण दरवाजा , बिलाल अख्तर पुत्र अब्दुल बहाव  नि0 चिकवा टोला , आदर्श साहू पुत्र चन्द्रप्रकाश साहू नि0 पाण्डेय बाजार मेंहदावल रोड , अब्दुल कादिर पुत्र एजाज अहमद नि0 दक्षिण दरवाजा , सन्तोष वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा नि0 बभनगावा कोतवाली , नीरज कुमार पुत्र मैकूलाल नि0 मालगोदाम रेलवे कालोनी थाना पुरानी बस्ती , विपिन कुमार गुप्ता उर्फ मनोज कुमार पुत्र गोविन्द राम नि0 मंगल बाजार पंचायती मन्दिर के पास थाना पुरानी बस्ती एवं मो0 अयूब पुत्र म मुस्ताक अहमद नि0 पठान टोला थाना पुरानी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गये जुआरियों से सम्बन्धित वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/MsTSPrZP9iM
      पकड़े गये जुआरियों से माल फड़ से एक लाख छब्बीस हजार सात सौ चालीस रू. व तलाशी से 1750 = 00 / नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये हैं । दक्षिण दरवाजा पंकज टाकिज के पीछे कुछ लोगों द्वारा बाजी लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेश राय , चौकी प्रभारी नरायन लाल श्रीवास्तव ने  हेका. सुरेन सिंह , का. रणविजय कुमार वर्मा , रविप्रताप सिंह , हेमन्त सिंह , गोपाल राव , चन्दन कुमार को साथ लेकर दबिश दी और कामयाबी भी मिली । इस मामले में मु0अ0स0 329 / 19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।    
          -   -   -   -   -   -   -   -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत