राजमोहन हत्याकाण्ड का खुलासा , फौजी गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया ब्रह्मा गौड़ एवं उनकी टीम द्वारा राज मोहन हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया ।
उक्त मामले में मु0अ0सं0 194 / 2019 धारा 302 , 323 भादवि दर्ज किया गया था । इस मामले में वांछित अभियुक्त उमरिया निवासी अशोक दूबे पुत्र स्व0 राम प्रताप को 1841 पायनियर यूनिट जिला किन्नौर हिमांचल प्रदेश द्वारा सुपुर्द किया गया । उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल DBBL गन (लाइसेंसी) बरामद किया गया है ।
बता दें कि अट्ठाईस नवम्बर को जमीनी रंजिश में राजमोहन पुत्र सम्पत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । आरोपी अशोक दूबे आर्मी में सिपाही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशुतोष कुमार शुक्ला , हे0 का0 ज्ञानप्रताप सिंह , का0 राकेश कुमार एवं का0 अखिलेश्वर सिंह शामिल रहे ।
- - - - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628