राष्ट्र कौशल का छठां स्थापना दिवस
पन्द्रह दिसम्बर को सम्मानित होंगे विशिष्टजन
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
बस्ती मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्र कौशल टाईम्स का छठां स्थापना दिवस पन्द्रह दिसम्बर 2019 को राजकीय इण्टर कालेज बस्ती के सामने स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्र कौशल टाईम्स के सम्पादक आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर कितने सजग हैं पत्रकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया जाना है । अखबार के संरक्षक , कार्यक्रम संयोजक और उत्तर प्रदेश समाचार सेवा के प्रभारी जयन्त कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती आशुतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र नाथ तिवारी करेंगे ।
उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयन्त कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों के साथ ही आम जन मानस एवं बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति का आग्रह किया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628