तू माने या ना ने मचाया धमाल 

तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )



वर्सेटाईल द बैण्ड , आशीर्वाद डेण्टल क्लीनिक और जी वेब ने किया लांच 



गोरखपुर  ( उ0प्र0 ) अभिषेक श्रीवास्तव । जी वेब स्टूडियो के बैनर तले बनाये गये वीडियो एलबम तू माने या ना ने आज लांचिंग के अवसर पर धमाल मचा दिया । हौसले से लबरेज मौजूद तमाम लोगों ने इस लांचिंग पर वाह वाह की , तो निर्माण से जुड़ी टीम ने लोग शुक्रिया कहते नहीं थके । इसकी लांचिंग आज एम्ब्रोसिया होटल हड़हवा फाटक गोरखपुर में समारोह पूर्वक की गयी । 



  स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बनाए गये इस वीडियो एलबम वर्सेटाईल द बैण्ड , आशीर्वाद डेण्टल क्लीनिक और जी वेब स्टूडियो ने एक साथ मिलकर बनाया है । मौजूद लोगों ने बताया कि यह वीडियो एलबम लांच होने से पहले ही इसके प्रति लोगों के मन में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा रही है । 



तू माने या ना गीत को प्रसिद्ध गायक शिवेन्द्रम ने गाया है । इसे संगीत दिया है अरमान और विवेक हाशमी ने । लांच हुए एलबम की झलक देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/Pfyxj98gNf0


कार्यक्रम  का नजारा देखकर ऐसा लगा इस तिकड़ी ने मानो दर्शकों के ऊपर पहले से जादू कर दिया हो । 




तू माने या ना को अपने अनुभव से सजाया है विमल लोहिया , विवेक पाठक और त्रिशला सिंह ने । यह कार्यक्रम वीडियो एलबम परिवार से जुड़े लोगों के लिए ऐतिहासिक पल रहा ।



इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस गोरखनाथ प्रवीण सिंह , गायक राकेश श्रीवास्तव , पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव , त्रिपुरारी मिश्र ,  डाॅ0 अमरनाथ श्रीवास्तव , अरूण पाण्डेय और गौरव सिंह मौजूद रहे ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत