वध हेतु जा रहे नौ गौ वंशीय बरामद

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
  बस्ती  (उ0प्र0) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मेंश, क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा रामपाल यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खझौला की टीम 07.12.19 समय करीब 07.00 बजे सुबह एक अदद DCM जिसका न. खुरचकर मिटाया हुआ है , पर 9 गौ वंशीय पशु लदे हुए थे । पशुुओं को NH-28 पर मुजहना से बरामद कर 02 अज्ञात ब्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 260/19 धारा 3 / 5A / 8 गौ वध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 420 , 467, 468 , 471 IPC पंजीकृत किया गया ।



इस बरामदगी और धर पकड़ में  खझौला चौकी प्रभारी उ0नि0 योगेश कुमार सिंह , उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी , हेका. दिनेश तिवारी , जगदीश सिंह , फ़ायनाथ भास्कर , का. वेद प्रकाश शाही एवंं का.एस0पी0 चौहान शामिल रहे ।
               ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत