संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों को बंधक बनाकर चलाई गोली

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक घर में 12-20 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया गया है । बताया जा रहा है कि नशे में धुत शख्स ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया है । बच्चों को छुड़ाने गए ग्रामीणों को उसने धमकाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही । बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद पहुंच गया है । शख्स घर के अंदर से रुक-रुककर फायरिंग भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर बच्चों को घर पर बुलाया था । मासूमों को बंधक बनाए शातिर अपराधी ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी. उसे सीएचसी भेजा गया है । कोतवाली क्षेत्र के गांव करसिया निवासी शातिर सुभाष बाथम पुत्र जगदीश बाथम के मासूमों को बंधक बना लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई । जिसके बाद एसपी और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गई और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया । इसके बाद आरोपी घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाव बनाने लगा । उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चंद्र दुबे ने ...

भईया जी का दालभात

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) प्रयागराज  (उ0प्र0) ।  ये जो भीड़ भूख का हिस्सा है, इनके नसीब में भी भूख नही है।। पर किसी आप जैसे ने यह बात, समझने की कोशिश भर नही किया।। आईये अपने अंश का कुछ हिस्सा उन्हें दे, जो असहाय है अपने भूख को पाकर... बस एक कदम भूखमुक्त समाज के लिए खूबसूरत वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/-hTrpHpFIOE "भईया जी का दाल भात "     ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628 [31/01, 12:30 a.m.] Amod Baba: https://youtu.be/-hTrpHpFIOE

सामूहिक विवाह योजना यानि नारी सशक्तिकरण

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)  बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । भारतीय समाज में चाहे गरीब हो या अमीर पुत्री की शादी करना बड़ा महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। नारी सशक्तीकरण के वर्तमान युग में भी समाज में काफी ऐसे लोग हैं जो अपनी गरीबी के कारण पुत्री की शादी में धनराशि व्यय करने में असमर्थ होते हैं। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के ऐसे गरीबों की पुत्रियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है। इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो और वह उत्तर प्रदेश का निवासी हो। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब व कमजोर वर्ग परिवार की पुत्री, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला के विवाह कराये जाते हैं। इस विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए कम से कम 10 जोड़ों को सम्मिलित किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार...

यूपी रोडवेज को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)  लखनऊ । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए आज ग्रामीण कनेक्टिविटी  को लेकर "राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार -2019" प्राप्त किया है। यह पुरस्कार यूपीएसआरटीसी को इकतीस जनवरी 2020 को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और सार्वजनिक परिवहन पर प्रदर्शनी - भारत ( आईसीपीटी - 2019 ) में जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह , सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री , भारत सरकार द्वारा दिया गया ।  उक्त पुरस्कार में प्रशंसा पत्र , एक मेमेंटो और साढ़े सात लाख पुरस्कार राशि शामिल है । एमडी यूपीएसआरटीसी, अडिशनल एमडी, सीजीएम (ओ), जीएम आईटी, आरएम गाजियाबाद, प्रबंधक आईटी और अन्य अधिकारियों ने माननीय मंत्री द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (एएसआरटीयू), सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।   यूपीएसआरटीसी के एमडी. डाॅ. राजशेखर ने बताया कि  द्वारा ग्रामीण कनेक्टिविटी के बारे में अब तक प्राप्त तथ्य और आंकड़े इस प्रकार हैं : -    वर्ष 20...

आशीर्वाद समारोह कल

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उ0प्र0) । उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में एक फरवरी को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया है ।  उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती केे कम्प्यूटर शिक्षक अंकित कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी दी । उक्त कार्यक्रम शनिवार दोपहर डेढ़ बजे से रखा गया है । विद्यालय परिवार ने प्रबुद्ध जनों से अपनी सहज उपस्थिति गौरवान्वित करने का आग्रह किया है ।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

बस्ती : उप्र. में खुलेंगे 13 नये मेडिकल कॉलेज

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै0.) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । प्रदेश में 13 नये मेडिकल कालेज खोले जायेंगे। उक्त जानकारी प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने दी है। वे महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजि त कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर स्टाफ एवं उपकरण की आवश्यकता पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2016 तक पूरे प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 26 मेडिकल कॉलेज संचालित किए हैं। 13 मेडिकल कॉलेज नए खोलने के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर तथा जौनपुर में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया इसके कारण पूर्वांचल में जेई/एईएस की बीमारी के मरीजों में भारी गिरावट आई है। वर्तमान सरकार इलाज से अधिक बचाव में विश्वास करती है यही कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम चरण...

एक चहकती रात यहां तक लाने वालों स्वागत है

चित्र
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बस्ती मण्डल मुख्यालय पर चल रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव और बसन्त पंचमी के अवसर पर  बस्ती के कवि श्रेष्ठ रहे स्व. बालसोम गौतम जी की रचना आप सबके लिये प्रासंगिक मालूम होती है ।  प्रस्तुत है बालसोम गौतम जी की रचना व्यंग्य स्वागत गान  अमुक नगर में आयोजित महाकवि सम्मेलन के विशाल मंच पर विराजमान कवियों को सम्बोधित  इस नगरी में धूमधाम से आने वालों स्वागत है । एक चहकती रात यहां तक लाने वालों स्वागत है ।। घाट-घाट का पानी पीने और पिलाने वालों हे । गजल गौनई नई-नई कौव्वाली गाने वालों हे ।। आओ हे उस्तादों के उस्ताद तुम्हारा अभिनन्दन । जीभ तेज कैंची से ज्यादा तेज चलाने वालों हे ।। हाव भाव के साथ भीड़ को भाने वालों स्वागत है । दिल दिमाग श्रोताओं का सहलाने वालों स्वागत है ।। स्वांग प्रेमियों के मन-भावन कलाकार अभिवादन लो । हे हे गप्पों के व्यापारी बार-बार अभिवादन लो ।। चंद चुटकुले बहुत दिनों से जिसे सुनाते आये हो । फिर-फिर वही सुनाने वालो धुआँधार अभिवादन लो ।। पिंगल और व्याकरण को धकियाने वालों स्वागत है । बिना पढ़े कुछ सब कुछ हमें पढ़ाने वालों स्वागत है ।। खोलो...

बस्ती महोत्सव : मनोरंजन के साथ जानकारियां भी : डीएम.

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि.दै.) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । बस्ती महोत्सव में आयोजित विभागीय प्रदर्शनी का एक फरवरी को आखिरी दिन है। पांच भ दिन के महोत्सव में जिले के दूर-दूर से आए हुए लोगों ने इन प्रदशर्नियों का अवलोकन किया और उन्होंने अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदारी भी किया ।              जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का यह मानना रहा है कि मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग अपने योजनाओं का स्टाल लगाएं और लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं। साथ ही लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी प्रेरित करें। बस्ती महोत्सव में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका लाभ लोगों ने बढ़ चढ़कर उठाया। इसमें विभागीय योजनाओं के साथ-साथ भदोही का कालीन, पत्थर की मूर्तिया, खिलौने, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा घर के उपयोग के लिए तमाम सामानों की प्रदर्शनी ...

किसानों की आय दुगनी करेगी गौ आधारित प्राकृतिक खेती

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । देशी गाय के एक ग्राम गोबर से 30 एकड़ की खेती हो सकती है। उक्त जानकारी कृषि गोष्ठी में मुख्य अतिथि बिजेन्द्र पाल सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने से किसान की आय दुगनी हो सकती है। वे बस्ती महोत्सव के चौथे दिन राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित एक दिवसीय किसान मेला, आजीविका कार्यशाला एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि गोबर की खाद से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान हो सकता हैं। देशी गाय के एक ग्राम गोबर में 3 से 5 हजार सूक्ष्म जीवाणु होते है। उन्होने कुछ किसानों का उदाहरण भी दिया कि गाय का गोबर के खाद से उसर भूमि को हरा-भरा बना दिया।  सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि किसानों की आय दुगना करने के लिए भारत सरकार कई योजनाए संचालित कर रही है। मधु का उत्पादन बढाने के लिए हनी क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। 200 डिब्बो तक स्थापित होने वाले केन्द्र में किसान को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि बस्ती जिले में कई प्रगतिशील है जो विविधता पूर्ण खेती कर रहे है। गोष...

अमित शाह ने की उप्र. पुलिस और योगी की तारीफ

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । सूबे के फर्रुखाबाद जिले में सुभाष नाम के शख्स द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों को आजाद कराने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस की तारीफ की है। करीब 11 घंटे तक चले इस बंधक संकट के सूत्रधार सुभाष बाथम को पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे मार गिराया, जबकि उसकी पत्नी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए सभी बच्चों को पुलिस द्वारा अपनी कुशल रणनीति व योजना से सुरक्षित छुड़वाना प्रशंसनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं।' उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद में बंधक बनाये सभी बच्चों को पुलिस द्वारा अपनी कुशल रणनीति व योजना से सुरक्षित छुड़वाना प्रशंसनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूँ।फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष नाम के सिरफिरे शख्स ने जन्मदिन मनाने के बहाने 21 बच्चों को दोपहर के वक्त बंधक बना लिया था। बच्चे वापस नहीं लौटे तो मासूमों के परिवारवाल...

ऑपरेशन मीडिएटर : 207 मामले निपटाए

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स  (हि.दै.)       बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि ‘‘आपरेशन मीडिएटर‘‘ के तहत माह जनवरी में अठारह, उन्नीस एवं बाईस , तेईस जनवरी को चलाए गये भूमि विवाद निस्तारण के लिए संयुक्त अभियान में मात्र चार दिनों में छिहत्तर राजस्व गांवों के वर्षो पुराने 142 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी। कुल 142 प्रकरणों में से स्थल पर जाकर पैंमाइश करके सुलह-समझौते द्वारा एवं बातचीत के माध्यम से टीम द्वारा 127 प्रकरणों का निस्तारण करा दिया गया। शेष 15 प्रकरणों का निस्तारण मा0 न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण नही किया जा सका। उन्होने बताया कि माह नवम्बर 2019 में वर्षो से लम्बित पड़े भूमि विवादों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर कुल 70 राजस्व ग्रामों के वर्षो पुराने 102 प्रकरणो पर कार्यवाही की गयी थी। कुल 102 प्रकरणों में से मात्र 05 दिन में स्थल पर जाकर पैमाइश करके सुलह-समझौते द्वारा एवं बातचीत के माध्यम से टीम द्वारा 80 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। शेष 22 प्रकरणों का निस्तारण मा0 न्यायालयों में विचाराधीन रहने...

अनूप जलोटा ने बस्ती में गाये भजन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती ( उ0प्र0 ) । बसंत पंचमी की शाम जीआईसी ग्राउण्ड में चल रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव के तीसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा व गुत्थी ने समा बांधा। भक्ति संध्या की ऐसी बयार चली कि श्रोता गुनगुनाने पर मजबूर हो गये। मंच पर आते ही अनूप जलोटा ने बस्ती की पावन धरती को नमन किया, जलोटा ने कहा कि कई श्रृषि मुनियों ने यहां समय बिताये हैं, इसे हम तपवन कहते हैं। उन्होने अपने सबसे प्रिय भजन ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन से भजन संध्या का का माहौल बनाया, फिर आंख वो जो श्याम का दर्शन किया करे । अच्युतम केशवम, जानकी बल्लभम, रंग दे चुनरिया, श्याम तेरी बंशी को बजने से काम, मैली चादर ओढ़ के कैसे जैसे प्रिय भजनों से उन्होने श्रोताओं को मुरीद कर दिया। इसी के साथ रामायण पर आधारित लेजर शो और रोहित ठाकुर के मिमिक्री शो ने भी इर्शकों को खुब लुभाया। गुत्थी के किरदार पर दर्शक ठहाके लगाते रहे।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील ...

नई सीडीओ ने संभाला कार्यभार 

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै0.) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जनपद में तैनात रहे मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय के स्थानान्तरण के बाद यहाँ मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात की गयी सरनीत कौर ब्रोका ने कल तीस जनवरी को कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।          ब्रोका इसके पहले गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं । यहां सीडीओ रहे अरविन्द पाण्डेय को सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है ।            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

पुलिस ने गोली मारकर बचाई बच्चों की जान : 10 लाख ईनाम

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) फर्रूखाबाद ( उ0प्र0 ) । जिले में चोरी के मामले में फंसे हत्यारोपी ने गांव वालों से रंजिश के तहत गुरुवार को बेटी के जन्म दिन के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया। सुभाष नाम सिरफिरे व्यक्ति ने कथरिया गांव के एक मकान में तहखाने में रखे गए बच्चों को मुक्त कराने पहुंची स्वाट टीम पर छत से कई फायर किए। उसने दो सिपाहियों व मुखबिरी करने वाले ग्रामीण को सामने बुलाने की मांग की। कोतवाल पहुंचे तो उन पर भी फायरिंग की और हथगोला फेंका। कोतवाल व दीवान हथगोले की गिट्टी से जख्मी हो गए। देर रात पुलिस ने सुभाष को गोली मारकर बच्चों की जान बचाई । इस आपरेशन में सुभाष की मौत हो गयी । हत्यारोपी ने पुलिस अधीक्षक और विधायक की मौजूदगी में समझाने को बढ़े ग्रामीणों पर फायर किया। ग्रामीण के पैर में गोली लगी। देर रात सभी बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया और आरोपी सुभाष को घर में घुसकर मार गिराया। इसके अलावा सुभाष की पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। सीएम योगी ने पुलिस को शाबाशी देकर 10 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है।   उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बच्...

हर्रैया - बस्ती : सड़क हादसे में पूर्व प्रधान जख्मी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उ0प्र0) । जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट चौराहे पर एक प्राईवेट बस की चपेट में आकर पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मादीन घायल हो गये । उन्हें सीएचसी हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया है । घायल ब्रह्मादीन पुत्र काशीराम महूघाट के ही निवासी हैं । ये मोटर साइकिल से थे । पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है । मोटर साइकिल सवार पूर्व प्रधान की बाईक बस में फंस जाने से बस उसे कुछ दूर घसीट ले गयी । बता दें कि अण्डरपास व ब्रेकर विहीन चौराहे के चलते महूघाट चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं , खतरों और असुविधा को देखते हुए समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने पहले से अभियान चला रखा है , लेकिन जनहित के इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी के कान पर जूं नहीं रेंग नहीं रहा ।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

कांग्रेस ने बापू को याद किया

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) महात्मा गांधी केवल शरीर मात्र नही है वे विचार हैं और उनके विचारों की हत्या नहीं की जा सकती, गांधी के विचार सदैव अजर -अमर रहेंगे - अंकुर वर्मा बस्ती (उ0प्र0 ) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके 72 वें पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गुरूवार को याद किया गया। कांग्रेसजनों ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनके योगदान को रेखांकित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी केवल शरीर मात्र नही है वे विचार हैं और उनके विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। गांधी के विचार सदैव अजर अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज जानबूझकर बापू के विचारों की हत्या कर देने का राजनीतिक षड़यंत्र चल रहा है। बापू के हत्यारे गोड़से को महान बताने की सोची समझी साजिशें हो रही है किन्तु देशवासी बेहतर ढंग से जानते हैं कि महात्मा गांधी ने किस प्रकार से भारत को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराया। उनकी प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि आइंस्टीन ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था-‘आने वाली नस्लें शायद ही यकीन करे कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ...

परमेन्दु वेलफेयर सोसायटी ने चलाया वैचारिक क्रांति : आरके. पाण्डेय

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)     प्रयागराज (उ0प्र0) । पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य का अभियान चलाने वाले एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने अब जन सहयोग से देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति चलाने का संकल्प लिया है।   जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने उपरोक्त के सफ़लता के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है जिसके अनुसार निम्नलिखित रणनीति तैयार की गई है       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -    स्वयं सेवी संस्था परमेन्दु लफेयर सोसाइटी द्वारा संकल्पित कार्य योजना देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति के तहत :- 1- मन्दिर- आध्यात्मिक विकास के साथ क्षेत्र के निर्धन व बेसहारा परिवारों की मदद एवं सामाजिक जन जागरण अभियान, 2- विद्यालय- सर्व सुलभ, समान व सर्वहितकारी शिक्षा के साथ राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति, के दृष्टिकोण से देवालय व शिक्षालय की स्थापना शीघ्र ही की जानी है ...

एसडी चिल्ड्रेन एकेडमी में मनाई गई बसन्त पंचमी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)   हर्रैया  (बस्ती) । क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी आदर्शग्राम सहरायें में   वसन्त पंचमी का त्यौहार बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान न केवल विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय को फूल मालाओं से सजाया और मां सरस्वती की झांकी भी निकाली । विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन अर्चन किया गया ।  कार्यक्रम का खूबसूरत वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें  : -  https://youtu.be/W0bXPoBuJk4 कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नयी उमंग को लेकर सूर्योदय होता है ठीक उसी तरह वीणावादिनी मां सरस्वती की कृपा से जीवन से अज्ञानता रूपी अंधेरा मिट जाता है और ग्यान के प्रकाश से जीवन सुखमय हो जाता है युं तो हम हर दिन मां की पूजा करते हैं किन्तु पुराणों की मान्यतानुसार आज के दिन का विशेष महत्व है । इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भूमिका बर्मा,अंशिका यादव,शिवांगी शर्मा, प्रीती याद...

गैंग रेप में दो को 20 साल सजा , 11 लाख जुर्माना

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) नई दिल्ली । गुड़िया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोषियों  मनोज और प्रदीप को 20-20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा ने पॉक्सो एक्ट-6 के तहत दोषियों को ये सजा सुनाई है। अदालत ने ये जुर्माना पीड़िता को देने को कहा है। मामला पन्द्रह अप्रैल 2013 का है । बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की ओर से पीड़िता का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने कोर्ट के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए थी। साथ ही, पीड़िता को 25 लाख रुपए तक मुआवजा मिलना चाहिए था। इसलिए इस फैसले को हम ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे। बता दें कि पीड़िता का केस लड़ने वाली संस्था बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने की बहस की और दोषियों के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की थी। इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 7 साल पुराने दिल्ली के गुड़िया सामूहिक दुष्कर्म में दो आरोपियों मनोज और प्रदीप को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने म...

उर्मिला एजूकेशन में मनाई गई बसन्त पंचमी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)  बस्ती (उ0प्र0) । बसन्त पंचमी पर्व पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विद्या की अधिस्तष्ट्री देवी माॅ सरस्वती का विधिवत् पूजन हुआ। विद्यालय परिवार एवं स्कूली बच्चों ने माॅ सरस्वती का विधिवत पूजन कर हवनोत्सव करके माँ सरस्वती से उज्जवल भविष्य की आराधना की।इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल के छात्रा अंजलि सिंह, सौम्य शुक्ला, प्रांजल अग्रहरि, प्रियल श्रीवास्तवा, अंजलि गौतम, संजना यादव, अरुणिमा पटेल,  अंशिका चौधरी, खुशी चौधरी, हिमांशु पाठक, आलोक कन्नौजिया, आदित्य सोनी, सर्वेष्ठ गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विशाल कुमार, हर्ष पांडेय, उज्जवल मिश्र, राजा सोनी आदि छात्र-छात्राओं नें सरस्वती की वंदना की। विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने सर्वप्रथम दीप जलाकर माॅ की आराधना कर पूजन की शुरूआत किया। उन्होने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। माँ सरस्वती की कृपा से हममें सोचने समझने और प्रतिक्रिया करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होने स्कूली बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्...

शैलजा के हुनर को सबने सराहा @ बस्ती महोत्सव

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  (उ0प्र0 ) ।  बस्ती में आयोजित हो रहे 5 दिवसीय बस्ती महोत्सव में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशलविकास योजना के अंतर्गत लगाए गए स्टॉल्स में नन्हीं छात्रा शैलजा ने वेस्ट चीज़ों से बनाई गई चीज़ों का प्रदर्शन कर अपने हुनर को दर्शाया। उसकी प्रतिभा की खूब प्रशंसा की गयी । शैलजा ने अपने हुनर सभी दिल जीत लिया । https://t.co/uumF0ApHSs @UPGovt @CMOfficeUP          ➖  ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

बसन्त पंचमी की शौर्य गाथा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण ! ता ऊपर सुल्तान है, चूको मत चौहान !! वसंत पंचमी का दिन हमें "हिन्दशिरोमणि पृथ्वीराज चौहान" की भी याद दिलाता है। उन्होंने विदेशी इस्लामिक आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी को 16 बार पराजित किया और उदारता दिखाते हुए हर बार जीवित छोड़ दिया, पर जब सत्रहवीं बार वे पराजित हुए, तो मोहम्मद गौरी ने उन्हें नहीं छोड़ा। वह उन्हें अपने साथ बंदी बनाकर काबुल  अफगानिस्तान ले गया और वहाँ उनकी आंखें फोड़ दीं। पृथ्वीराज का राजकवि चन्द बरदाई पृथ्वीराज से मिलने के लिए काबुल पहुंचा। वहां पर कैद खाने में पृथ्वीराज की दयनीय हालत देखकर चंद्रवरदाई के हृदय को गहरा आघात लगा और उसने गौरी से बदला लेने की योजना बनाई।  चंद्रवरदाई ने गौरी को बताया कि हमारे राजा एक प्रतापी सम्राट हैं और इन्हें शब्दभेदी बाण (आवाज की दिशा में लक्ष्य को भेदनाद्ध चलाने में पारंगत हैं, यदि आप चाहें तो इनके शब्दभेदी बाण से लोहे के सात तवे बेधने का प्रदर्शन आप स्वयं भी देख सकते हैं। इस पर गौरी तैयार हो गया और उसके राज्य में सभी प्रमुख ओहदेदारों को इस कार्यक्रम को देखने हेतु ...

एटीएम से चोरी करने वाला गैंग पकड़ा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । एटीएम बदलकर धोखाधडी कर पैसे निकालने वाले अन्तर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए  पाँच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके पास से पुलिस ने  विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं आर्टिगा कार एवं एक कट्टा भी गिरफ्तार किया है ।  पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज , एसओजी प्रभारी  व उनकी संयुक्त टीम द्वारा अट्ठाईस जनवरी को कप्तानगंज स्टेट बैंक के पास से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम निर्मल पाण्डेय  पुत्र हरिहर प्रसाद पाण्डेय , मनोज कुमार वर्मा  पुत्र हीरालाल वर्मा ,  अतुल सरोज पुत्र कुंवर बहादुर , जय प्रकाश तिवारी पुत्र राम शिरोमणि एवं सन्तोष कुमार सरोज पुत्र राम राज सरोज हैैं । येे पांचो प्रतापगढ़ के रहने वााले हैं । पूछताछ में अभियुक्तोअभियुक्तों ने बताया क...

ये लो आजादी - गोली चला दी @ जामिया दिल्ली

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0 ) नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया । छात्रों का मार्च शुरू होने से पहले एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग की, इस दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया । प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस खड़ी रही और एक शख्स आकर गोलीबारी करने लगा, हालांकि अब उसे हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  घटना का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें  : - https://youtu.be/Q9pHxG3vDxg जामिया नगर इलाके में हुई इस गोलीबारी के बारे में एक चश्मदीद ने पूरी कहानी बताई । चश्मदीद के मुताबिक हम लोग राजघाट पर मार्च करने के लिए जा रहे थे । लेकिन यहां पर रुक गए । दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दी थी इसलिए हम बात करने गए थे । एक चश्मदीद ने बताया कि एक शख्स उधर से निकला और उसने बंदूक लहरानी शुरू कर दी । वो चिल्ला रहा था कि किसे चाहिए आजादी . . . ये लो आजादी । जब उसने गोली चलाई तो एक शख्स के हाथ में लग गई है, किसी और को, कहीं और भी गोली लग सकती थी । बता दें कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग करने वाले शख्स का नाम गोपाल बताया जा रहा ...

बस्ती महोत्सव को 3 लाख , आईटीआई को दस करोड़ : महेन्द्र पाण्डेय

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने घोषणा की है कि बस्ती आईटीआई को मार्डन बनाने के लिए दस करोड़ रूपया दिया जायेगा। बस्ती महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस आयोजन में बस्ती को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया है। उन्होने बस्ती महोत्सव में विभाग की ओर से 03 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा किया।  बुद्धवार की शाम बस्ती महोत्सव में उन्होने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि इस महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का संयोजन अत्यन्त उत्कृष्ट श्रेणी का है। इसमें एक तरफ व्रज की होली है, तो दूसरी तरफ बालीबुड नाइट भी हो रही है।  उन्होने कहा कि महोत्सव हमारी भारतीय संस्कृति एवं जीवन्तता का प्रतीक है। एक अच्छी बात यह है कि इसे बसन्त ऋतु के आगमन पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे कि हमारी भौतिक चेतना प्रकृति के साथ मिलकर मुखरित हो रही है। उन्होने कहा कि महोत्सव वह अवसर होता है कि जहाॅ एक स्थान पर जीवन को गति देने के लिए सभी प्रकार की वस्तुए एक साथ उपलब्ध होती है।...

सुरेश खन्ना कल बस्ती में

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कल इकतीस जनवरी को ढाई बजे सर्किट हाउस बस्ती आयेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने दी है। उन्होंने बताया कि वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात मेडिकल कालेज बस्ती का निरीक्षण करेंगे। श्री खन्ना सायं पांच बजे राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित बस्ती महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे ।               -  -  -  -  -  -  -  - देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

ये महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने बस्ती महोत्सव के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं । प्रस्तुत है उनकी रचना : -  जिस महोत्सव से जनता का नाता नहीं वो महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं बस्ती महोत्सव कहें या भाजपा उत्सव कहें लूट उत्सव कहें या शहर उत्सव कहें सच्ची बातें किसी को सुहाता नहीं ये महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं जिस महोत्सव से किसानों का नाता नहीं वो महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं जंगली सुअर आलू को चौपट करें  गेंहू सरसो मटर अरहर सांड भैंसे चरें नीद कृषकों को रात में भी आता नहीं ये महोत्सव तनिक भी सुहाता नहीं क्षेत्रीय प्रतिभा का सरोकार जिसमें नहीं वो महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं गांव गलियों की प्रतिभा है वंचित जहां रानू मंडल को खोजेंगें कैसे वहां बाल प्रतिभायें गांवों में सिमटी यहां पावन मनवर की धरती की चर्चा नहीं ये महोत्सव तनिक हमें भाता नहीं जिस महोत्सव से गुरूजन का नता नहीं  वो महोत्सव हमें तनिक भाता नहीं बसंत गीत यदि टनाटन जी का होता नहीं गुरू मंजुल का सम्मान होता नहीं ब्लाक स्त...

आईआरसीटीसी को चूना लगाने वाला एक और गिरफ्तार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती (उ0प्र0) । ई टिकट के सॉफ्टवेयर एएनएमएस के पैनल चला कर टिकट एजेंटो को सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में रेलवे सुरक्षा बल को कामयाबी मिली है । बस्ती रेलवे सुरक्षा पोस्ट ने 20 जनवरी को संत कबीर नगर के घनघटा से टिकट दलाल सलमान की गिरफ्तारी के दौरान एएनएमएस सॉफ्टवेयर के प्रयोग करने की सूचना सामने आने के बाद मामले में सॉफ्टवेयर बेचने वाले कि गिरफ्तारी के लिये RPF बस्ती की टीम मुम्बई गयी पता चला कि वह आजमगढ़ भाग गया जिसकी तलाश करते हुए पुलिस उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंच गयी और अभियुक्त अभय चौहान पुत्र कन्हयालाल निवासी जलालपुर कटघर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया l यह करीब दो साल से गिरोह के द्वारा आईआरसीटीसी के ई टिकट बुकिंग के लिये विशेष प्रकार का एएनएमएस सॉफ्टवेयर को बेच रहा था । जिससे पूछताछ पर कई टिकट दलालो ने यह पैनल चलाकर व्हाट्सप ग्रुप के जरिये टिकट एजंटों को मासिक किराये पर दिया जाता था l देश के विभिन्न हिस्सों से टिकट एजेंट को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सॉफ्टवेयर खरीद लेते थे ।     ...

बड़ा सवाल - क्या जरूरी होता है बवाल - आर.के. पाण्डेय एडवोकेट

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) आज देश के सामने बड़ा विचारणीय प्रश्न है कि क्या सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए बवाल जरूरी होता है ?  प्रयागराज  ( उ0प्र0 ) । यह प्रश्न इसलिए उठता है क्योंकि भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ मात्र वोट बैंक के लिए विगत 71 वर्षों से अनवरत जातिवादी व मजहबी खेल चल रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित मजहबी उन्माद, जाट आंदोलन, दलित आंदोलन, समाजवादी चिंतन व रणवीर सेना, भीम आर्मी, जेएमयू, जेएनयू, एएमयू आदि आंदोलन है। उपरोक्त आंदोलन व प्रदर्शन की आड़ में लोग राष्ट्र की सम्पत्ति का नुकसान तक करते हैं व उससे भी विचित्र बात यह है कि इनमें से अधिकांश का राष्ट्र के विकास में कोई योगदान न होकर केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना होता है। वहीं दूसरी तरफ तथाकथित सवर्ण जोकि अपने टैक्स से देश का विकास करता है व उसी टैक्स से तथाकथित आंदोलनकारी जातिगत व मजहबी नाम पर आरक्षण व सब्सिडी जैसे लाभ उठाते हैं।     यक्ष प्रश्न तो यह है कि जिस जाति के नाम पर नौकरी व सुविधा प्राप्त होती है उसी जाति के नाम पर एससी एसटी की धाराओं में आपराधिक मुकदमे कैसे दर्ज हो जाते है ...

सभी का हित कांग्रेस में सुरक्षित

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती ( उ0प्र0 ) । उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने कांग्रेस का जब से साथ छोड़ा उनकी मुश्किलें बढ गई है। कांग्रेस देंश की अकेली ऐसी पार्टी है जिसने जंगे आजादी की लडाई लडी और हिन्दु-मुस्लिम, सिख, इसाई सभी भारतवासियों को विकास के समान अवसर दिये। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संवाद और विचार विमर्श बैठक में व्यक्त किया। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद बनाते हुये नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा, बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों ने मुसलमानों को धोखा दिया। अब वक्त आ गया है कि सभी वर्ग मिलकर कांग्रेस को मजबूती दें। कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी, मंहगाई, आर्थिक मंदी के बुनियादी सवालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिये सीएए लागू कर भ्रमित कर रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी एकजुटता से लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताये जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ कांग्रेस की सरकार बने। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि संगठन को जमीनी...

प्रतीक एकेडमी के विद्यार्थियों का फेयरवेल धूमधाम से सम्पन्न

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)   90% प्राप्तांक पर पुरस्कार स्वरूप साइकिल देंगे - कुलदीप कुमार कुशवाहा, फाउंडर डायरेक्टर   प्रयागराज के सेंट्रल जेल के पास खरकौनी, नैनी स्थित प्रतीक एकेडमी ने आज अपने विद्यार्थियों का फेयरवेल पार्टी बड़े धूमधाम से मनाया।    जानकारी के अनुसार इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भोज व्यवस्था की जबकि प्रतीक एकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर कुलदीप कुमार कुशवाहा ने घोषणा की कि आगामी बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक प्राप्तांक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उनकी तरफ से नई साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी वही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता एम0पी0 पांचाल ने 95% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को रु0 10000 का नगद इनाम देने का वचन दिया। इस अवसर पर फाउंडर डायरेक्टर कुलदीप कुमार कुशवाहा, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पंचाल एम0पी0 पंचसल, रसायन विज्ञान प्रवक्ता संतोष सिंह, गणित प्रवक्ता अनुपम त्रिपाठी, अजय कुमार मौर्य सहित सभी शिक्षक व अश्वनी जैन विनोद मिश्रा आदि सभी विद्यार्थी भी उपस्थित रह...

धारा 144 खत्म

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने जनपद सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शासकीय एवं जनहित में लगाई गई धारा 144 को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है । जिलाधिकारी ने कहा है कि भादसं. की धारा 144 का प्रतिबन्धात्मक आदेश 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी से 2020 तक के लिए लागू किया गया था। वर्तमान समय में प्रभावी रखने की आवश्यकता नहीं प्रतीत होती है। तत्क्रम में 15.01.2020 को निर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश (धारा 144) तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी किया जाता है। यह आदेश 27.01.2020 से लागू होगा।         -  -  -  -  -  -  -  - -  -  -  - देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

घर घर घूम रहे हैं हरीश द्विवेदी और महेश शुक्ल @ सीएए

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के समर्थन में आज बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने शहर के आवास विकास कालोनी में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें सीएए की खूबियों की जानकारी दी गई। जनसंपर्क के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी संपर्क किया गया। सबने एक स्वर से केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से आ'छादित कर रही है। सीएए को लेकर विपक्ष भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहा है। देश की जनता विपक्षी पार्टियों की बातों में आने वाली नहीं है। विरोधी बेनकाब हो रहे हैं। यह कानून देश हित में लाया गया है और इससे देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर संकट खड़ा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे वैसे लोगों को गर्व से जीने का अवसर मिलेगा जो लंबे अरसे से नागरिकता नहीं मिलने के कारण संकट की जिंदगी गुजार रहे थे। सांसद ने कहा कि य...

दिन दहाड़े 50 हजार की लूट

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े पचास हजार की लूट हो गयी । घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गये । खबर के अनुसार लूट की उक्त घटना थाना क्षेत्र में कल्याण पुर के  पास पिपरपाती निवासी अशोक यादव नाम के व्यक्ति के साथ हुई । घटनाा की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और छानबीन कर रही है । पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी घटना का तुरन्त संज्ञान लेेते हुुुुए अपर पुलिस अधीक्षक पंकज व क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया ।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

देश भर में होगा राम महोत्सव

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) अयोध्या l विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण से पहले देश भर में राममय वातावरण बनाने की कवायद में लग गई है । अयोध्या के कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हो गई है। 22 जिलों के पदाधिकारियों के साथ विहिप की यह बैठक श्रीराम महोत्सव को लेकर तैयारी की बैठक है। इस बैठक में विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीष सिंह सामिल हो रहे है । बैठक का मुख्य एजेंडा राम नवमी मे राम मंदिर निर्माण से पहले देश भर में श्री राम की मूर्ति स्थापना कर मंदिर निर्माण के लिए राममय माहौल को बनाना है । 25 मार्च से 8 अप्रैल तक देश भर में आयोजित होगा श्री राम महोत्सव । अयोध्या के कारसेवक पुरम में दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद की एक बड़ी बैठक चल रही है इस बैठक में 22 जिलों के 200 से ज्यादा पदाधिकारी प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए हैं । इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय भी शामिल हुए हैं। इस बैठक का मुख्य एजेंडा राम मंदिर निर्माण से पहले पूरे देश में राममय वातावरण बनाने का है। इसके लिए इस बैठक में ...