बच्चों को बंधक बनाकर चलाई गोली
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक घर में 12-20 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया गया है । बताया जा रहा है कि नशे में धुत शख्स ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया है । बच्चों को छुड़ाने गए ग्रामीणों को उसने धमकाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही । बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद पहुंच गया है । शख्स घर के अंदर से रुक-रुककर फायरिंग भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर बच्चों को घर पर बुलाया था । मासूमों को बंधक बनाए शातिर अपराधी ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी. उसे सीएचसी भेजा गया है । कोतवाली क्षेत्र के गांव करसिया निवासी शातिर सुभाष बाथम पुत्र जगदीश बाथम के मासूमों को बंधक बना लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई । जिसके बाद एसपी और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गई और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया । इसके बाद आरोपी घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाव बनाने लगा । उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चंद्र दुबे ने ...