आईआरसीटीसी को चूना लगाने वाला एक और गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती (उ0प्र0) । ई टिकट के सॉफ्टवेयर एएनएमएस के पैनल चला कर टिकट एजेंटो को सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में रेलवे सुरक्षा बल को कामयाबी मिली है । बस्ती रेलवे सुरक्षा पोस्ट ने 20 जनवरी को संत कबीर नगर के घनघटा से टिकट दलाल सलमान की गिरफ्तारी के दौरान एएनएमएस सॉफ्टवेयर के प्रयोग करने की सूचना सामने आने के बाद मामले में सॉफ्टवेयर बेचने वाले कि गिरफ्तारी के लिये RPF बस्ती की टीम मुम्बई गयी पता चला कि वह आजमगढ़ भाग गया जिसकी तलाश करते हुए पुलिस उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंच गयी और अभियुक्त अभय चौहान पुत्र कन्हयालाल निवासी जलालपुर कटघर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया l
यह करीब दो साल से गिरोह के द्वारा आईआरसीटीसी के ई टिकट बुकिंग के लिये विशेष प्रकार का एएनएमएस सॉफ्टवेयर को बेच रहा था । जिससे पूछताछ पर कई टिकट दलालो ने यह पैनल चलाकर व्हाट्सप ग्रुप के जरिये टिकट एजंटों को मासिक किराये पर दिया जाता था l देश के विभिन्न हिस्सों से टिकट एजेंट को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सॉफ्टवेयर खरीद लेते थे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628