आईजी मेरठ कर रहे एसएसपी नोएडा की जांच

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
लखनऊ । नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के नए साल पर एक लड़की के साथ चैट करते वायरल हुए कथित वीडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्यके पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मामले की जांच मेरठ जोन के आईजी को सौंपी गई है। उन्होंने इसके लिए 15 दिन का और समय मांगा है। डीजीपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



डीजीपी ओ.पी. सिंह ने कहा कि एक कथित वीडियो क्लिप नोएडा एसएसपी का सामने आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है । एसपी हापुड़ के निर्देशन में जांच की जा रही है। जांच में साइबर क्राइम एक्सपर्ट और एसटीएफ की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि वैभव कृष्ण ने गोपनीय पत्र में 6 लोगों का जिक्र किया है । वैभव कृष्ण ने सर्विस रूल्स के खिलाफ काम कियाहै । पत्र को लीक नहीं करना चाहिए था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इस मामले का संज्ञान लेकरआईजी रेंज मेरठ आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है। मामले के जांच की जिम्मेदारी मेरठ रेंज के एडीजी आलोक सिंह की निगरानी में एसपी हापुड़ संजीव सुमन को सौंपी गई।


एसएसपी ने डीजीपी को लिखा था गोपनीय पत्र


इधर,नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने डीजीपी को पत्र लिखकर 5 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। डीजीपी औरअपर मुख्य सचिव गृह को सौंपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए वैभव कृष्ण ने कहा है कि उन्होंने पत्रकारिता के नाम पर संगठित गिरोह चलाने वाले कथित पत्रकारउदित गोयल, सुशील पंडित औरचंदन राय को जेल भेजा था, इसी मामले में लखनऊ के नितीश शुक्ला के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी । वैभव कृष्ण के मुताबिक, जेल में बंद पत्रकार चंदन कीआइपीएस अजयपाल शर्मा, आइपीएस सुधीर सिंह, आइपीएस हिमांशु कुमार, आइपीएस राजीवनारायण मिश्रा औरआइपीएस गणेश साहा के साथ ट्रांसफर-पोस्टिग को लेकर की गई बातचीत और वाॅट्सएप चैटिंग जांच में सामने आई थी। उसी समय से मेरे खिलाफ लगातार साजिश हो रही है। अब निजी स्तर पर बदनाम करने के लिए फेक वीडियो वायरल कराए जा रहे हैं।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : -9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम