आईजीआरएस निस्तारण में बस्ती पुलिस अव्वल

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार दो माह नवम्बर,दिसम्बर के जनशिकायतों का जनपद बस्ती पुलिस द्वारा शत प्रतिशत निस्तारण किया गया 


 बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बस्ती पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी / थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये है कि थाने पर आने वाले जरूरतमन्दों के साथ अच्छा तालमेल एवं अच्छा व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें ।



गौरतलब है कि आईजीआरएस  जनशिकायतों का निस्तारण आन लाइन किया जाता है । पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसमें उन संदर्भों को नियत समयावधि के अन्दर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है ।  पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच हेतु जांंचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक जांच  कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जाता है । उल्लेखनीय है कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने में माह दिसम्बर की मासिक रैकिंग बस्ती पुलिस शत प्रतिशत निस्तारण रहा । 



पुलिस अधीक्षक  द्वारा बताया गया कि जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर शासन एवं पुलिस अधिकारियों के स्तर से प्राप्त समस्त संदर्भों का गहराई एवं निष्पक्ष जॉच हेतु निरन्तर देखा जाता है । पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की जॉच आख्या प्राप्त होने पर जॉच आख्याओं का गहनता से परीक्षण किया जाता है । जॉच पुष्टि कारक न होने पर उक्त संदर्भ को पुनः जॉच के लिए सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश के साथ वापस कर दी जाती है। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव, का0 रामप्रवेश यादव,का0 सिकन्दर को शत प्रतिशत निस्तारण के लिए  प्रोत्साहित किया गया ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत