बच्चों को बंधक बनाकर चलाई गोली

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ । प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक घर में 12-20 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया गया है । बताया जा रहा है कि नशे में धुत शख्स ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया है । बच्चों को छुड़ाने गए ग्रामीणों को उसने धमकाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही । बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद पहुंच गया है । शख्स घर के अंदर से रुक-रुककर फायरिंग भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर बच्चों को घर पर बुलाया था ।



मासूमों को बंधक बनाए शातिर अपराधी ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी. उसे सीएचसी भेजा गया है । कोतवाली क्षेत्र के गांव करसिया निवासी शातिर सुभाष बाथम पुत्र जगदीश बाथम के मासूमों को बंधक बना लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई । जिसके बाद एसपी और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गई और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया ।


इसके बाद आरोपी घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाव बनाने लगा । उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चंद्र दुबे ने उसे गेट के पास से समझाने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से उस पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी । इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । उसे सीएचसी भेजा गया है. गांव में दहशत का माहौल है । घटनास्थल पर कमांडो कार्रवाई शुरू नहीं हुई है क्योंकि अपराधी ने कई बच्चों को बंधक बनाया हुआ है । इस वक्त वहां अंधेरा है, पुलिस ने चारों ओर से घर को घेर रखा है. बंधक बनाने वाला शख्स पहले से अपराधी रहा है और उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं । कहा जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले जेल गया था, इसलिए वह गुस्से में है और इसका बदला लेने की कोशिश में है । बंधक बनाने की कार्रवाई इसी का नतीजा बताया जा रहा है । बर्थडे पर जुटे बच्चों को उसने बंधक बना कर लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ।


एडीजी (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने घटना के बारे में कहा, हत्या के मामले में उस शख्स को आजीवन कारावास की सजा गई थी और वह जमानत पर बाहर था । उसने बर्थडे पार्टी के नाम पर अपने घर बच्चों को बुलाया था. बाद में सभी बच्चों को उसने बंधक बना लिया । उसने गांव के लोगों पर गोलीबारी की. शख्स के घर के पास जिलाधिकारी, एसएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं । रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं । ऐसा कहा जा रहा है कि घर के अंदर 20 बच्चे तक बंधक बनाए गए हैं ।


       योगी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक


फर्रुखाबाद की इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है । इस बैठक में मुख्य सचिव, मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी, एडीजीपी कानून-व्यवस्था मौजूद हैं । मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मामले की जानकारी ली है । बता दें, यहां एक शख्स ने कई बच्चों को बंधक बना रखा है और कभी-कभी गोलीबारी भी कर रहा है । मौके पर एटीएस दस्ता मौजूद है ।


फर्रुखाबाद के सांसद मौके पर रवाना हो गए हैं । वे कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे । आईजी फिलहाल दलबल के साथ वहां मौजूद हैं । जिस गांव में यह घटना हुई है वह मोहम्मदाबाद से 2 किलोमीटर दूर है । इस घटना पर लखनऊ पर एक बड़ी बैठक चल रही है । लखनऊ से भी कुछ टीमें रवाना की गई हैं । अभी पूरी कमान जिला प्रशासन के पास है और उसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है । एटीएएस दस्ता पहुंच गया है और अगली कार्रवाई पर रणनीति बनाई जा रही है ।


बंधक बनाने के दो घंटे बाद लोगों को जानकारी मिली और पुलिस को सूचना दी गई । बंधक बनाने के पीछे शख्स की मंशा क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिली है । लोग उससे बातचीत करना चाह रहे हैं लेकिन जैसे ही कोई उसके घर के पास जाता है , वह गोली चला देता है । किसी दूसरे की छत से यह देखने की कोशिश हो रही है कि अपराधी कहां पर है और उसके खिलाफ कैसी कार्रवाई की जा सकती है ।फिलहाल अंधेरा छाया हुआ है इसलिए जेनरेटर लगा कर पुलिस ने आगे का काम शुरू किया है ।


इस मामले में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि युवक ने 12 से 20 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है । कमरे के अंदर से फायरिंग कर रहा है । फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं । एनएसजी को भी सूचना दी गई है । बंधक बनाने वाला सजायाफ्ता मुलजिम है । बंधक बनाने वाले शख्स ने एक लो इंटेनसिटी बम भी बाहर फेंका है । एटीएस मौके पर पहुंच गई है । कमांडो टीम को मौके पर भेजा गया है, जरूरत पड़ी तो एनएएसजी को भी बुलाएंगे और सभी बच्चों को सुरक्षित निकालेंगे ।


       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत