बस्ती : एसपी. आटो व्हील्स प्रा. लिमिटेड, सैकड़ों पदों पर बम्पर भर्ती
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
एस. पी. ऑटो. व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड
बस्ती ( उ0प्र0 ) । बस्ती मण्डल की प्रतिष्ठित फर्म एस. पी. ऑटो. व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड को मंडल में टाटा कामर्शियल डिवीज़न हैवी कामर्शियल वाहन , लाईट कामर्शियल वाहन और छोटे कामर्शियल वाहन ( heavey comercial vehicle, light commercial vehicle and small commercial vehicle ) के लिए विभिन्न पदों हेतु कर्मचारियों की आवश्यकता है । चार्ट में पदों के नाम और रिक्तियां दी गई हैं ।
दिए गये पद के अनुरूप अपना रिज़्यूम ( जॉन डियर ट्रैक्टर एजेंसी ) एस पी आटोमोबाइल्स बड़ेबन बस्ती पर जमा कर सकतें हैं । साक्षात्कार की सम्भावित तिथि 10 जनवरी 2020 है। वेतन योग्यता के अनुसार अच्छा है , लेकिन इसकी जानकारी साक्षात्कार के दिन ही दी जायेगी ।
इच्छुक अभ्यर्थी इस ईमेल और फोन पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं : - spautomobilesbasti@gmail.com मो0 न0 : - 9936311711
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628