बस्ती महोत्सव में करें प्रतिभाग, जानें तरीके और साझा करें बड़ा मंच
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( ऋषभ शुक्ल ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । बस्ती महोत्सव 2020 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं । स्थानीय कलाकारों एवं लेखकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं । प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर अपनी कला और लेखन में निखार लाने के लिए यह एक बेहतर और बड़ा मंच है । बस्ती महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए के लिए आसानी से वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं ।
आइये जानते हैं इसके तरीके : - पहले आप bastimahotsav.com पर जाएँ । फिर वेबसाइट की राइट साइड में Register पर क्लिक करें । एक नया पेज खुलेगा और यहां आप नाम , ईमेल आईडी , पता और फोन नंबर दें । इसके बाद आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा ।ओटीपी इंटर करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और फिर आप लॉग इन कर पाएंगे । इसके बाद आपका एक डैशबोर्ड खुलेगा जहां आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं । हालांकि वीडियो 1 एमबी से कम होना चाहिए । इसके लिए आप गूगल पर जाकर compress video file online free सर्च करें और अपना वीडियो कंप्रेस कर लें , ताकि आपका वीडियो आसानी से अपलोड हो सके । तो इस तरह आपका आवेेेदन बस्ती महोत्सव 2020 में प्रतिभाग करने के पूूूर्ण हो जाएगा । रजिस्टर करने के तरीके वीडियो से जानने के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/JirzcfJ4SLs
बस्ती महोत्सव 2020 की स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है । इसमें भी लेखकों से बस्ती के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व पर लेख आमन्त्रित किये गये हैं । इसके लिए पन्द्रह जनवरी तक सामग्री सूचना विभाग या अपर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628