एसबीआई का सर्वर ही उठा ले गए चोर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
सन्तकबीर नगर ( उ0प्र0 ) । मण्डल मुख्यालय बस्ती में आईसीआईसीआई बैंक लूटकाण्ड एवं एक ही दिन पहले एटीएम काटकर चोरी के चोरों ने एसबीआई नाथनगर को निशाना बनाया । घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/CD2lzXa5QdY
जिले के नाथनगर बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चोरों ने सेंध काटकर कैश चुराने की कोशिश की । चोर बाथरूम की दीवार तोड़कर गैस कटर के साथ बैंक में घुसे थे । बैंक मे घुुुसे चोर बैंक का सी सी टीवी कैमरे का बैकप और बैंक सर्वर का कम्प्यूटर चुरा ले गये । यह वो जगह है जहां सेंध काटकर चोर बैंक में घुसे वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/Qo-yMBmAZmk
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुुंचकर स्थितियों का जायजा लिया । आपको बता दें कि आठ दिसम्बर 2019 को बस्ती में आईसीआईसीआई बैंक से दिन दहाड़े चालीस लाख रूपये की लूट हुई थी । अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है और 20 / 31 दिसम्बर की रात दक्षिण दरवाजा पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम ही काटकर पैसा उठा ले गए । अब इन अपराधियों ने सन्तकबीर नगर को भी अपना निशाना बनाते हुए 31 दिसम्बर 2019 / 01 जनवरी 2010 की नाथनगर में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की । चोर कैश तो नहीं ले गये , पर बैंक सर्वर और अन्य महत्वपूर्ण चीजें उठा ले गये ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628