एसबीआई में नकब काटने वाले गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( रीतेश श्रीवास्तव ) सन्तकबीर नगर ( उ0प्र0 ) । एक सप्ताह पूर्व नाथनगर स्टेट बैंक में नकब काटने और कम्प्यूटर का यूपीएस आदि चुराने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ब्रेज्जा कार सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।
बीते एक जनवरी 2020 को महुली क्षेत्र मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक नाथनगर मे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा की गयी चोरी के सम्बन्ध मे शाखा प्रबन्धक नाथनगर प्रभात पाण्डेय की तहरीर पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 02/2020 धारा 457/380 पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा थाना महुली , थाना बेलहर कला व स्वाट टीम / सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । घटना के अनावरण हेतु संयुक्त टीम द्वारा आज महुली क्षेत्र के अन्तर्गत सकरैचा मोड़ के पास से घटना मे संलिप्त श्रीभागवत यादव निवासी भैंसा टीकर धनघटा एवं खाजो धनघटा निवासी दिनेश को एक ब्रेजा कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 53 CY 4847 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ मे यह तथ्य सामने आया कि उपरोक्त घटना को कारित करने हेतु डेढ़ माह पहले ही इसकी योजना अपने साथीगण के साथ बनाई गयी थी घटना के रात काफी देर बैंक की रेकी करने के बाद गाड़ी मे रखे गैस कटर, गैस सिलेण्डर, आक्सीजन, लाइटर, प्लास, सब्बल व छोटा गैस सिलेण्डर लेकर बैंक के पीछे पहुचे वहा पर कुछ साथी द्वारा बैंक की लैट्रिंन के पास सेंध लगाकर अन्दर गये और सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर डीवीआर कम्प्यूटर का यूपीएस उठा लिये व एलार्म सिस्टम का कनेक्शन काट दिये तभी हम लोगो का गैस सिलेण्डर समाप्त हो गया तो दूसरा सिलेण्डर कालीजगदीशपुर स्थित प्रजापति की दुकान से चोरी करके लाये और फिर प्रयास करने लगे, तभी पुलिस का सायरन सुनकर समस्त उपकरण बैंक के अन्दर छोड़कर बैंक का सीसीटीवी कैमरा आदि साथ उठा ले गये ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना बेलहर कला, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 दीपक दूबे, उ0नि0 अमला यादव, हे0का0 अनिल यादव, पप्पू सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, फखरुद्दीन खॉ, सादिक अली - थाना महुली , का0 अरविन्द कुमार सिंह, का0 संदीप कुमार, का0 विनय कुमार - थाना बेलहर कला । का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 मुनीर अहमद, का0 रमेश यादव, का0 विनोद कुमार – स्वाट टीम । का0 प्रदीप कुशवाहा – सर्विलांस सेल शामिल रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628