एसडी चिल्ड्रेन एकेडमी में मनाई गई बसन्त पंचमी

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)   हर्रैया  (बस्ती) । क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी आदर्शग्राम सहरायें में   वसन्त पंचमी का त्यौहार बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान न केवल विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय को फूल मालाओं से सजाया और मां सरस्वती की झांकी भी निकाली । विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन अर्चन किया गया । कार्यक्रम का खूबसूरत वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : -  https://youtu.be/W0bXPoBuJk4


कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है।



मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नयी उमंग को लेकर सूर्योदय होता है ठीक उसी तरह वीणावादिनी मां सरस्वती की कृपा से जीवन से अज्ञानता रूपी अंधेरा मिट जाता है और ग्यान के प्रकाश से जीवन सुखमय हो जाता है युं तो हम हर दिन मां की पूजा करते हैं किन्तु पुराणों की मान्यतानुसार आज के दिन का विशेष महत्व है ।



इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भूमिका बर्मा,अंशिका यादव,शिवांगी शर्मा, प्रीती यादव,खुशबू ,अनीता चौहान, लवली उपाध्याय, जया प्रजापति,श्रद्धा गुप्ता,शेजल शर्मा ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।



कार्यक्रम म़े विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ द्विवेदी, अम्ब्रीश मिश्र, निष्ठा सिंह, बबिता पाण्डेय, शशी पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश तिवारी,सुनील पाण्डेय, अखिलेश वर्मा सहित विद्यालय की छात्र छात्रायें मौजूद रही ।
      ➖➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 - 9450557628
 https://youtu.be/W0bXPoBuJk4


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत