एटीएम से चोरी करने वाला गैंग पकड़ा
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । एटीएम बदलकर धोखाधडी कर पैसे निकालने वाले अन्तर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाँच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं आर्टिगा कार एवं एक कट्टा भी गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज , एसओजी प्रभारी व उनकी संयुक्त टीम द्वारा अट्ठाईस जनवरी को कप्तानगंज स्टेट बैंक के पास से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम निर्मल पाण्डेय पुत्र हरिहर प्रसाद पाण्डेय , मनोज कुमार वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा , अतुल सरोज पुत्र कुंवर बहादुर , जय प्रकाश तिवारी पुत्र राम शिरोमणि एवं सन्तोष कुमार सरोज पुत्र राम राज सरोज हैैं । येे पांचो प्रतापगढ़ के रहने वााले हैं । पूछताछ में अभियुक्तोअभियुक्तों ने बताया कि अपने साथियों के साथ विभिन्न जनपदों, रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी, अयोध्या , लखनऊ , बस्ती , गोरखपुर, सुल्तानपुर तथा करीमनगर (तेलंगाना राज्य) व विभिन्न प्रांतों में इसी गाड़ी (आर्टिका कार) से जो किराये पर लिया हूँ घूम घूम कर एटीएम कार्ड को होल्डकराकर एवं बदल कर पासवर्ड की चोरी कर लोगों को धोखा देकर लोगों के खाते से एटीएम कार्ड द्वारा रुपया निकाल लेने का काम करते हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628