घर घर घूम रहे हैं हरीश द्विवेदी और महेश शुक्ल @ सीएए
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के समर्थन में आज बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने शहर के आवास विकास कालोनी में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें सीएए की खूबियों की जानकारी दी गई।
जनसंपर्क के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी संपर्क किया गया। सबने एक स्वर से केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से आ'छादित कर रही है। सीएए को लेकर विपक्ष भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहा है। देश की जनता विपक्षी पार्टियों की बातों में आने वाली नहीं है। विरोधी बेनकाब हो रहे हैं। यह कानून देश हित में लाया गया है और इससे देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर संकट खड़ा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे वैसे लोगों को गर्व से जीने का अवसर मिलेगा जो लंबे अरसे से नागरिकता नहीं मिलने के कारण संकट की जिंदगी गुजार रहे थे। सांसद ने कहा कि यह अधिनियम किसी को देश से अलग करने अथवा भगाने का नहीं है बल्कि देश से जोड़ने का है इसलिए सभी को इसका समर्थन करना चाहिए ताकि अन्य देशों के शरणार्थी भी भारत में सम्मानपूर्वक जी सकें। उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरूक करने का काम करेंगे। सांसद के इस अभियान का नागरिकों ने आज जोरदार स्वागत और समर्थन किया। जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपने बूथ पर न्यूनतम 100 घरों में संपर्क करते हुए 8866288662 पर मिस्डकॉल लोगों से कराएं। साथ ही निर्धारित प्रपत्र पर नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर दर्ज करके मिस्डकाल करने वाले लोगों से हस्ताक्षर कराएं। जन जागरण जनसंपर्क अभियान के पहले दिन लगभग 100 लोगों ने मिस्डकाल करके सीएए का समर्थन किया। जनसंपर्क के दौरान पुष्कर मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, राम चरन चौधरी, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा, राकेश शर्मा, संजय चौधरी, सतेन्द्र सिंह भोलू, राजेश पाल चौधरी, दुष्यंत सिंह, , वैभव पाण्डेय, वरुण सिंह, राहुल पटेल, विद्या मणि सिंह, आदेश पाण्डेय, बीडी मिश्र, संतोष पाण्डेय, राम चन्द्र शुक्ल, जान पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628