हर्रैया - बस्ती : सड़क हादसे में पूर्व प्रधान जख्मी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ0प्र0) । जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट चौराहे पर एक प्राईवेट बस की चपेट में आकर पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मादीन घायल हो गये । उन्हें सीएचसी हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया है ।
घायल ब्रह्मादीन पुत्र काशीराम महूघाट के ही निवासी हैं । ये मोटर साइकिल से थे । पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है । मोटर साइकिल सवार पूर्व प्रधान की बाईक बस में फंस जाने से बस उसे कुछ दूर घसीट ले गयी । बता दें कि अण्डरपास व ब्रेकर विहीन चौराहे के चलते महूघाट चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं , खतरों और असुविधा को देखते हुए समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने पहले से अभियान चला रखा है , लेकिन जनहित के इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी के कान पर जूं नहीं रेंग नहीं रहा ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628