कांग्रेस ने बापू को याद किया
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
महात्मा गांधी केवल शरीर मात्र नही है वे विचार हैं और उनके विचारों की हत्या नहीं की जा सकती, गांधी के विचार सदैव अजर -अमर रहेंगे - अंकुर वर्मा
बस्ती (उ0प्र0 ) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके 72 वें पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गुरूवार को याद किया गया। कांग्रेसजनों ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनके योगदान को रेखांकित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी केवल शरीर मात्र नही है वे विचार हैं और उनके विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। गांधी के विचार सदैव अजर अमर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आज जानबूझकर बापू के विचारों की हत्या कर देने का राजनीतिक षड़यंत्र चल रहा है। बापू के हत्यारे गोड़से को महान बताने की सोची समझी साजिशें हो रही है किन्तु देशवासी बेहतर ढंग से जानते हैं कि महात्मा गांधी ने किस प्रकार से भारत को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराया। उनकी प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि आइंस्टीन ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था-‘आने वाली नस्लें शायद ही यकीन करे कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी इस धरती पर चलता-फिरता था।’
एक साधारण से शरीर में विराट आत्मा के लिए ही तो दुनिया हमारे राष्ट्रपिता को ‘महात्मा’ कहती है। उनके विचार सदैव देश को शक्ति देंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बापू को नमन् करते हुये कहा कि भारत ही नहीं वरन विश्व में बापू के विचार आज लोगों की प्रेरणा है। उनके विचारों पर चलकर ही देश अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। पुण्य तिथि पर बापू को नमन् करने वालों में प्रेमशंकर द्विवेदी, शीतला शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, आफताब रहमान, प्रशान्त पाण्डेय, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी, रूपेश पाण्डेय, जय प्रकाश सिंह, अलीम अख्तर, सोमनाथ पाण्डेय, डा. दिनेश पाण्डेय, गायत्री गुप्ता, शकुन्तला देवी, राधा देवी, आलोक तिवारी राजू, गुड्डू सोनकर, नफीस अहमद सिद्दीक, पवन वर्मा, फैजू भाई, लवकुश गुप्ता आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628