न्यू ईयर पर फैंस का दिल लूट रहीं जिया खान विद पवन सिंह : देखें जबरदस्त वीडियो
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( मनोरंजन डेस्क विकास त्रिपाठी ) । नए साल का आगमन हो चुका है। हर कोई अपने अपने तरीके से इस नए साल को एन्जॉय कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसका असर भी खूब देखा जा सकता है। बात करें यूट्यूब की तो इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी गाने से लेकर भोजपुरी तक के गाने नए साल पर धमाल मचाते नजर आए । इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर जिया खान का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। नए साल पर गाए पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर जिया खान ने जबरदस्त डांस परफॉर्म किया है । ये जबरदस्त वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/Mqox7vMHRnU
जिया खान जिस गाने पर अपने डांस से फैंस का दिल लूट रही हैं वह गाना पिछले साल के न्यू ईयर पर रिलीज हुआ था। गाने के बोल हैं- गिफ्ट नया साल के। अब दुबारा यह गाना ट्रेंड में आ गया है। जिया खान इस गाने पर अपने डांस से फैंस की खूब वाहवाही लूट रही हैं। इस वीडियो को तीन दिन पहले ही अपलोड किया गया है। यानी 28 दिसंबर को वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलो़ड किया गया है जिसको अब तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसके मूल ऑडियो गाने पर 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं। गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा है जबकि संगीत छोटे बाबा का दिया हुआ है ।
बात करें जिया खान की तो हाल ही में पवन सिंह के ही गाने- एगो आएगा दुसरा जाएगा पर उनका एक डांस वीडियो खूब चर्चा में रहा। जिया वीडियो में लड़कों को चैलेंज करती हुई नजर आईं थीं। देखते देखते यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में जिया खान एक धाकड़ लड़की की तरह बुलेट पर एंट्री मारती हैं। जिया का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आया और वायरल कर दिए। उसके बाद एक्ट्रेस मधु ने जिया को चैलेंज कर दिया था।
➖➖➖➖➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628