पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 ) ।  रूधौली थाना क्षेत्र के सिसवारी में ब्याही एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है ।



 वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बड़कुईयां तरेता निवासी राम शब्द यादव की पुत्री अनुराधा का विवाह सिसवारी खुर्द निवासी राजकुमार पुत्र शिवपूजन के साथ हुआ था । अनुराधा ने दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति राजकुमार , पति के भाई भुल्लुर , ननद साधना , सास एवं पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रूधौली निवासी राकेश यादव पुत्र पलटू के विरुद्ध मुअसं. 002 / 2020 पर भादवि. की धारा 498A / 323 / 504 / 506 एवं दहेज निवारण अधिनियम 3/4 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया है । जिसमें सत्ताईस अगस्त 2019 से पांच जनवरी 2020 के बीच मारपीट और उत्पीड़न किये जाने की बात कही गयी है । पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है ।
                 -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत