परमेन्दु वेलफेयर सोसायटी ने चलाया वैचारिक क्रांति : आरके. पाण्डेय
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
प्रयागराज (उ0प्र0) । पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य का अभियान चलाने वाले एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने अब जन सहयोग से देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति चलाने का संकल्प लिया है।
जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने उपरोक्त के सफ़लता के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है जिसके अनुसार निम्नलिखित रणनीति तैयार की गई है
- - - - - - - - - - - - - - - - -
स्वयं सेवी संस्था परमेन्दु लफेयर सोसाइटी द्वारा संकल्पित कार्य योजना देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति के तहत :-
1- मन्दिर- आध्यात्मिक विकास के साथ क्षेत्र के निर्धन व बेसहारा परिवारों की मदद एवं सामाजिक जन जागरण अभियान,
2- विद्यालय- सर्व सुलभ, समान व सर्वहितकारी शिक्षा के साथ राष्ट्रीय वैचारिक क्रांति,
के दृष्टिकोण से देवालय व शिक्षालय की स्थापना शीघ्र ही की जानी है जिसके लिए -
1- सदस्यता शुल्क के जरिये आजीवन सदस्यता के साथ प्रबन्धकारिणी,
2- भूमि दान करके आजीवन सक्रिय विशिष्ट सदस्य के रूप में सम्मिलित होने या भूमि दान करने वाले के नाम से विद्यालय अथवा परिवार के सदस्यों को रोजगार,
3- साधारण मूल्य पर जमीन उपलब्ध कराकर सहयोगी सदस्य,
4- संस्थाओं द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर संस्था के साथ सहभागी,
5- जर्जर व बन्द पड़े मन्दिर व विद्यालय को एनजीओ परमेंदु को हस्तांतरित करके आगे के लिए सहभागी सदस्य,
के रूप में जुड़कर कार्य करने की योजना है।
उपरोक्त कार्य योजना लोकतांत्रिक भारतीय संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार जनता द्वारा जनता के लिए जनता की कार्य योजना के अंतर्गत लाया जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश राज्य सीमा में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर कार्य करने के इच्छुक देव दुर्लभ स्वयंसेवी साथी व संस्थायें 7007020921 पर सम्पर्क कर सकती हैं। यह जानकारी आर.के. पाण्डेय एडवोकेट संस्थापक / प्रबन्धक परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी नैनी , प्रयागराज उ0प्र0 द्वारा दी गई है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628