सरसंघचालक डाॅ0 मोहन भागवत पांच दिवसीय गोरखपुर प्रवास पर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 23-27 जनवरी तक पांच दिवसीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर सूरजकुंड में प्रारम्भ हो गया।सरसंघचालक डाॅ0 मोहन भागवत जी बृहस्पतिवार को पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आए। सुबह 11.29 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे, फिर कड़ी सुरक्षा घेरे में आरएसएस प्रमुख को सूरजकुंड स्थित कार्यक्रम स्थल ले जाया गया । पहले दिन सरसंघचालक प.पू.डाँ मोहन भागवत ने प्रार्थना सभा, फिर शाखा में हिस्सा लिया। बता दें संघ के पूर्वी क्षेत्र में चार प्रांत आते हैं जिसमें गोरक्षप्रांत, काशीप्रांत, अवध प्रांत और कानपुर प्रांत हैं. इस बैठक में इन चारों प्रांतो के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे, करीब 300 पदाधिकारी संघ के इस मंथन में भाग लेंगे।
गोरक्ष, काशी, कानपुर और अवध प्रांत के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आरएसएस के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख श्री अनिलोक और गो सेवा प्रमुख श्री अजीत महापात्रा भी गोरखपुर आ गए हैं। सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले का संबोधन भी होगा। यूपी के क्षेत्र प्रचारक श्री अनिल जी और गोरक्ष प्रांत के प्रचारक सुभाष जी ने बृहस्पतिवार को प्रांतीय सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी भी ली।
आरएसएस के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को सरसंघचालक जी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ध्वजारोहण के बाद सार्वजनिक सभा में भी विषयों को रखेंगे और गोरखपुर महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों के साथ वार्ता भी करेंगे. 27 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला प्रचारकों के साथ वार्ता करेंगे. पहले दिन यानी शुक्रवार को पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन के जरिए स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। आदर्श परिवार, परिवारों में सद्भाव बना रहे और संयुक्त परिवार का संरक्षण हो इस मुद्दे पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जो चर्चा चल रही है, उसपर चार प्रांतों के स्वयंसेवकों से राय ली जाएगी साथ ही CAA को लेकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं उस पर भी मंथन हो सकती है ।
24 जनवरी: मोहन भागवत जी का सामाजिक समरसता, पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन
25 जनवरी: चार प्रांतों के अधिकारी ग्राम्य विकास, प्रचारक पर्यावरण, समरसता और कुटुंब के क्षेत्र में किए गए कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
26 जनवरी: नगर महापालिका मैदान में आरएसएस प्रमुख गणतंत्र दिवस मनाएंगे। सुबह झंडा फहराएंगे, फिर गोरखपुर महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों से बातचीत करेंगे।
27 जनवरी: आरएसएस प्रमुख का पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के जिला प्रचारक व विभाग प्रचारकों के साथ बातचीत।
चार प्रांतों के स्वयंसेवक और पदाधिकारियों के स्वागत के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। कानपुर, काशी और अवध प्रांत से आने वाले हर स्वयंसेवक का स्वागत किया जा रहा है। साथ ही सम्मेलन स्थल की जानकारी दी जा रही है। ट्रेन से आने वाले पदाधिकारियों का भी स्वागत किया जा रहा है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628