सीएए से डरने की जरूरत नहीं : भोलू

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0  ) । सी एए से किसी को डरने की जरुरत नहीं , यह पाक , बांग्लादेश और अफगानिस्तान मे रहने वाले अल्पसंख्यको के लिये बना कानून है , जो वहां के लोगों द्वारा प्रताड़ित हो भारत में आए हैं , उन्हे भारत मे नागरिकता देने के लिये यह कानून बना है न कि किसी को यहा से उजाड़ने के लिये ।



   उक्त विचार भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह भोलू ने शहर मे स्थिति दारुल उल्लूम मे तथा पक्के पर अकरम भाई के दुकान पर नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के महत्वपूर्ण बिंदुओं को  अल्पसंख्यक भाईयो के बीच रखा।



 भाजपा नेता भोलू ने कहा की आज सम्पूर्ण देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहिये। उन्होने अल्प संख्यक भाईयो से सीधा संवाद कर कहा की विरोधी पार्टियां आज आपको बरगला रही हैं , वहीं जब सदन मे इसका बिल पास हो रहा था तो इन्होंने बाइकाट कर सरकार के पक्ष मे सहयोग किया ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत