सीओ शिवप्रताप सिंह ने किया उद्घाटन
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
हर्रैया ( बस्ती उ.प्र. ) । परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के स्टाल का उद्घाटन सीओ हर्रैया शिवप्रताप सिंह ने किया ।
जनपद के हर्रैया कस्बा में एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी के स्टाल का शिव प्रताप सिंह सीओ हर्रैया ने उद्घाटन किया। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सचिव व कार्यक्रम अधिकारी शिल्प मेला राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बी0आर0 इंटर कालेज के प्रांगण में चल रही यह प्रदर्शनी आगामी 12 जनवरी 2020 तक चलेगी।
इस अवसर पर सीओ हर्रैया ने आयोजक एनजीओ परमेंदु व सचिव/कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय के भारतीय शिल्प व हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय निवासियों को इससे लाभान्वित होने का विश्वास दिलाया। इस कार्यक्रम में रामानुज वर्मा, अनिल शुक्ला, पारसनाथ मौर्या, रफीक अंसारी कमलकांत दीक्षित, राजेश सिंह अनिल पाण्डेय आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628