"शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास सम्भव" -रणजीत यादव
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
अंकुर श्रीवास्तव/ अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा देश की पहली महिला-शिक्षक, महान समाज-सुधारक सावित्री बाई फूले की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनपद अयोध्या के थाना पटरंगा में नियुक्त समाजसेवी दारोगा रणजीत ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा से ही समाज का सर्वागिण विकास सम्भव होगा।
उन्होंने कहा कि हमें लड़का और लड़की में भेद न करते हुए सभी को समान रूप से शिक्षित करने के लिए अग्रसर रहना चाहिए। महाराष्ट्र के एक गरीब परिवार में जन्मी फूले जी समाज के लिए आदर्श हैं। इस अवसर पर दारोगा ने बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाकर उन्हें रोज स्कूल जाने के लिए कहा।
संस्था के प्रमुख बसंतराम ने बच्चों को कापी पेन पेंसिल बिस्कुट टोफी इत्यादि उपहार देकर बताया कि शिक्षा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है इसी के बल पर हम डॉक्टर इंजीनियर और पायलट बनते हैं। इस आयोजन में संस्था के सदस्यगण विनय मौर्या, नेहा कुमारी , इंद्रजीत कुमार, सौरभ कुमार,प्रदीप यादव,अमरजीत समेत तमाम अन्य लोग व ढेर सारे नन्हे मुन्हें बच्चे और बच्चियां मौजूद रहीं। उपस्थित सभी लोगो शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628