सोखईती के चक्कर में गंवाये 15 लाख के जेवर : एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


         ( संजीव पाण्डेय ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । अंधविश्वास के चक्कर में एक व्यक्ति को करीब पन्द्रह लाख के जेवरात गंवाने पड़ गये । अन्ततः मामला पुलिस तक पहुंचा , तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है । इस सम्बन्ध में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है ।



  जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी में विगत बारह अक्टूबर 2019 से पांच जनवरी 2020 के बीच सोखईती - ओझईती के चक्कर में अंधविश्वास फैलाकर पन्द्रह - सोलह लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवर - गहने हड़प लेने का आरोप लगाया गया है । इस सम्बन्ध में चौरी पोस्ट नन्दनगर थाना परसरामपुर निवासी राजन मिश्र पुत्र देव प्रकाश मिश्र ने बेनीगंज करेली प्रयागराज निवासी नेहा मिश्रा पुत्री अशोक मिश्र , शशांक मिश्र पुत्र अशोक कुमार , प्रशान्त मिश्र , पूनम मिश्रा पत्नी अशोक कुमार एवं पाण्डेय पुरवा मसकनवा थाना छपिया गोण्डा निवासी विष्णु देव पाण्डेय पुत्र राम दुलारे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है । 



   पुलिस ने मुकदमा अपराध सं0 004 / 2020 पर उक्त पांचो के खिलाफ भादवि. की धारा 419 / 420 / 406 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की है । जिसमें कहा गया है कि  प्रतिवादीगण द्वारा सोखईती ओझईती कराने व धोखा धड़ी करके जाल साजी कर करीब 15 - 16 लाख की कीमती सोने , चाँदी के  जेवर ले लिये गये हैं । 
               -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत