उर्मिला एजूकेशन में मनाई गई बसन्त पंचमी
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती (उ0प्र0) । बसन्त पंचमी पर्व पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विद्या की अधिस्तष्ट्री देवी माॅ सरस्वती का विधिवत् पूजन हुआ। विद्यालय परिवार एवं स्कूली बच्चों ने माॅ सरस्वती का विधिवत पूजन कर हवनोत्सव करके माँ सरस्वती से उज्जवल भविष्य की आराधना की।इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल के छात्रा अंजलि सिंह, सौम्य शुक्ला, प्रांजल अग्रहरि, प्रियल श्रीवास्तवा, अंजलि गौतम, संजना यादव, अरुणिमा पटेल, अंशिका चौधरी, खुशी चौधरी, हिमांशु पाठक, आलोक कन्नौजिया, आदित्य सोनी, सर्वेष्ठ गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विशाल कुमार, हर्ष पांडेय, उज्जवल मिश्र, राजा सोनी आदि छात्र-छात्राओं नें सरस्वती की वंदना की।
विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने सर्वप्रथम दीप जलाकर माॅ की आराधना कर पूजन की शुरूआत किया। उन्होने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है।
माँ सरस्वती की कृपा से हममें सोचने समझने और प्रतिक्रिया करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होने स्कूली बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, अध्यापकगण बसन्त गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता, अभिनव पान्डेय, दयाशंकर मौर्या, श्रवण चौधरी, परमात्मा तिवारी, मनोज मिश्रा, संजय प्रजापति, संजय सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप तिवारी, गुलाब राव, स्तुति मिश्रा, प्रतिभा त्रिवेदी, श्वेता पांडेय, अपराजिता मिश्रा, किरन मिश्रा, कांति शुक्ला, रीना गुप्ता, संगीता गोयल, रितु चौधरी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628