संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़ेबन पर लगेगी आचार्य रामचंद्र शुक्ल की प्रतिमा

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ. प्र.) । कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रख्यात साहित्यकार आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की प्रतिमा शीघ्र ही बडेवन चौराहे पर  स्थापित की जयेंगी ,जिससे बस्ती शहर में प्रवेश करने वालों को आचार्य जी के दर्शन हो सके।    जिलाधिकारी ने आगे बताया कि  आचार्य की प्रतिमा को वर्ष 2002  सड़क के किनारे से शिफ्ट  किया गया था । आज राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बडेवन चौराहे पर प्रतिमा स्थापना स्थल का निरीक्षण  किया ।

प्रभारी मंत्री एक को बस्ती में

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि. उ.प्र.) । प्रदेश के ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) 01 मार्च 2020 रविवार को प्रातः 10ः00 बजे सर्किट हाउस आयेगें। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने दी है।     उन्होंने बताया कि मंत्री महोदय 10ः45 बजे तक सांसद एवं विधायक ,जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। तत्पश्चात 11:00 बजे विकासखंड सदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में आरोग्य मेले का निरीक्षण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे । इसके बाद 11:40 पर महिला चिकित्सालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्मित कराए जाने वाले वन स्टॉप सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12:05 बजे पुनः आयुक्त सभागार में योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे तथा 4:00 से 4:30 तक प्रेस वार्ता करेंगे । उन्होंने बताया कि 04ः45 बजे से मंत्री महोदय लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जा...

सांसद के कार्यालय पर चिपकाया समस्याओं का ज्ञापन

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती ( उ.प्र.) । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को कांग्रेस   पदाधिकारी, कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में  किसान समस्याओं से     सम्बंधित 9 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी के विकास भवन स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ताला लटकता देख कांग्रेस जनों ने ज्ञापन को कार्यालय के समक्ष चस्पा कर दिया।  कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार, उनके जन प्रतिनिधि किसान समस्याओं को लेकर गंभीर नही है। केवल आय दो गुनी करने का सियासी जुमला उछाल दिया गया है। बस्ती की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया बकाया है किन्तु सरकार और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूदे हुये हैं।  कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के खेतों तक पहुंचकर उनसे सीधा संवाद बना रहे है। भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर किसानों में गुस्सा है, उनकी फसलों को छुट्टा जानवर तबाह कर रहे हैं।  विकास भवन स्थित सांसद के जन सम्पर्क कार्यालय पर किसानों की समस्याओं से सम्बंधित 9 सूत्रीय ज्ञापन को चस्पा करने वा...

सम्मानित होंगे बस्ती के पत्रकार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती ( उ.प्र. )। गूगल नवलेखा द्वारा बस्ती के प्रकाशको/संपादको को वेबसाइट पर उत्कृष्ट लेख/समाचार प्रकाशित करने केकारण बस्ती के पत्रकारों को शनिवार दिन में12 बजे प्रेस क्लब के सभागार में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, एवं नवलेखा के एरिया मैनेजर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस क्लब के महामंत्री रमेश चंद मिश्र ने बताया कि उत्कृष्ट योगदान के लिए 22पत्रकारों को पुरष्कृत किया जा रहा है जिससे बाकी पत्रकरो का मनोबल बढ़ेगा जिनमें निम्न समाचार पत्र है। रोमिंग एक्सप्रेस, आज का आतंक, साची बानी, तारकेश्वर टाइम्स, मार्तण्ड भरत,कौटिल्य का भारत, बस्ती चेतना, आवाज दर्पण, राष्ट्र कौशल टाइम्स, बस्ती टाइम्स, विपुल टाइम्स, बस्ती न्यूज़ टाइम्स, नारद चर्चा, पूर्वांचल की बात,न्यूज़ अटैक, बस्ती के लोग समदर्शी महसी की पुकार, बस्ती का रुद्र, नजरिया बस्ती का, अनुराग लक्ष्य, प्रेस वर्ल्ड इन्फर्मेशन शामिल है। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि महामंत्री द्वारा बस्ती के पत्रकारों के हित नवलेखा का खोज कर बस्ती के पत्रकार को उससे जोड़ना सराहनीय प्रयास है।ऐसे कार्यक्रमों से पत...

पुनीत रास्ते तस्करी हुई तो खैर नहीं

रतनपुर महराजगंज (उ0प्र0) । भारत नेपाल सीमा की  सुनौली में  तस्करी  की  बढ़ती तादाद को देखते हुए  यशस्वी की जवानों ने  अब नया फंडा अपना लिया है  वाहन से ले जा रहे  मटर को  जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा वही  तस्करों को यह आगाह किया कि अगर  पुनीत रास्ते तस्करी हुई तो खैर नहीं है । मिली खबर के मुताबिक सनौली भारत नेपाल की सीमा पर अवैध तस्करी किया जाना अब आम बात हो गया है लेकिन तस्करों के नाक में दम करने वाली एस.एस.बी फोर्स के जवानों ने रात्रि 2:30 मिनट पर दौड़ा कर एक वाहन को धर दबोचा जिसमें तस्करी के लिए 54 बोरी मटर जिसकी एक बोरी में वजन 50 किलोग्राम अर्थात 2700 किलो ग्राम साथ ही पिक-अप वाहन संख्या यूपी 55 T 5284 को सीज कर लिया गया है जिसका सीज वैल्यू ₹5,31000 रुपए लगाया गया है ! एस.एस.बी टीम के जी. डी पंकज कुमार ने बताया कि रात्रि 2:30 पर पिकअप वाहन संख्या उपरोक्त तेजी से आ रहा था जिसको देखकर खैराहवा दूबे के पास रोका गया वाहन चालक भागने की फिराक में था कि उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया गाड़ी में मिले 54 बोरी मटर को निचलौल बॉर्डर के रास्ते...

फ्री हेल्थ कैम्प

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 01 मार्च 2020 से प्रारंभ होगा। पिछले कई वर्षों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा कैंप लगाकर लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती रही है, लेकिन 01 मार्च से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक महीने के पहले रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें जनरल फिजिशियन, सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में विशेष रूप से कब्ज, एसिडिटी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वांस एवं हड्डी रोग के भी परीक्षण की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कैंप में सभी प्रकार की जांच निशुल्क रहेगी। इसके लिए मरीज पहले से भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कटेश्वर पार्क के सामने बस्ती मेडिकल सेंटर पर उस दिन भी रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षण कराया जा सकता है।

मां बाप की सेवा प्रथम कर्तव्य

आज अधिकतर परिवार में देखने को मिल रहा हैं कि वह अपने बुजुर्गों का सम्मान नही करते और बुज़ुर्ग वृद्ध जन परिजनों का तिरस्कार झेल रहे हैं। इसकी मुख्य वजह आधुनिकीकरण के बीच कामकाजी लोगों का स्थानांतरण और युवाओं का शहरों की ओर पलायन आदि से बुजुर्गों की अनदेखी हो रही है। साथ ही अपने बड़ों के प्रति आदर सम्मान छूटता जा रहा है। संग बैठ कर भोजन करना, कार्यक्रमों में और बाहर घूमने में अपने माता-पिता को साथ लेकर जाने की या उनके साथ जाने की सोच में बदलाव आने लगा है। वृद्ध माता-पिता स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से देखभाल के लिए उम्मीद करते हैं। उनके प्रति अनदेखी करेंगे तो हमारे बच्चे भी उसी का अनुसरण करेंगे। ऐसे में माता-पिता के मन में आ रहे युवाओं में इस तरह के बदलाव से भविष्य के चिंतनीय प्रश्न उठने लगे हैं युवाओं को चाहिए कि माता-पिता के लिए इलेक्ट्रॉनिक युग की भाग-दौड़ भरी दुनिया में से माता-पिता के लिए कुछ समय निकाले। वर्तमान में कई वृद्ध परिजनों का तिरस्कार झेल रहे हैं। इसकी मुख्य वजह आधुनिकीकरण के बीच कामकाजी लोगों का स्थानांतरण और युवाओं का शहरों की ओर पलायन आदि से बुजुर्गों की अनदेखी हो रही है। साथ ...

आधार कार्ड बनवाना टेढ़ी खीर

बस्ती  (उ.प्र.) । बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में आये दिन लोगों को आधार बनवाने के लिए परिक्रमा लगाने को मजबूर होना पड़ता है। कभी मशीन ख़राब होना, कहीं सुरक्षा की दृष्टि से बन्द होना तो कहीं आधार कार्ड बनाने वाले कम्प्यूटर आपरेटर के न होने से दूर दराज से आये लोगों को बिना आधार के घर वापस जाना पड़ता है। जब इस तथ्य की जानकारी हेड पोस्ट आफिस के बाबू से की गई तो यह बताया गया कि कम्प्यूटर ख़राब होने के कारण सात दिन से बन्द है। आगे अभी और छ: सात दिन बन्द रहेगा। वहीं मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक एस. बी. आई. बैंक के श्याम दूबे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़-दो महीने से आधार कार्ड बनाने से बन्द किया गया है और आगे भी अभी डेढ़ दो महीने बन्द रहेगा। इसी क्रम में जब केनरा बैंक के शाखा के एक कलर्क से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से आधार कार्ड बनाने वाला आया नहीं और क्या कब आयेगा पता नहीं। इसी क्रम में नगर पोस्ट आफिस के शाखा में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ लगी रही। अब बात यहीं टिकी नहीं है कि इन लोगों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या ये लोग ऐसे ही सरकार की योजना की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।

नन्दकिशोर साहू पर एफआईआर

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । मारपीट के आरोप में भाजपा नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू के खिलाफ कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज किया गया है। बस्ती उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक श्याम लाल पंसारी ने आरोप लगाया कि व्यापार मंडल की बैठक में मुझे मारा-पीटा गया, और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।       पुलिस को दिए तहरीर में श्री पंसारी ने कहा है कि 25 फरवरी को बस्ती मैरेज हाल (करतार टाकीज) में व्यापारी नेता  रविन्द्र पाल सिंह जलु व मोहम्मद आलम द्वारा बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मै भी आमंत्रित किया गया था। हम मंच पर बैठे थे, इसी बीच भाजपा नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू अचानक नाराज होकर आए, और कुर्सी से उठाकर सबके सामने ही पटक कर गाली देते हुए मारने लगे।        उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, मंत्री सूर्य कुमार शुक्ला, अवधेश, डी. सी.दुबे, अदालत प्रसाद, आलम भाई, जल्लू सहित तमाम लोगों ने बीच बचाव किया , तब मेरी जान बच पाई। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक कार्यों की आड़ में इनके द्वारा कई अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं, जिसका मेरे द्वारा समय-समय पर विरोध कि...

दिल्ली में खाद्य सामग्री मंहगी

नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा, करावल नगर, गोकलपुरी व खजूरी इलाके में हुई हिंसा ने लोगों के मुंह का निवाला महंगा कर दिया है। आटे से लेकर सब्जियों के दाम में 20 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। खाद्य सामग्री के मूल्य बढ़ने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। करावल नगर इलाके में आटा जहां 50 रुपये किलो तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे हुए हैं। स्थानीय निवासी  ने बताया कि हिंसा से पहले आटा 30 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं, प्याज के दाम भी 50 रुपये किलो थे। वहीं पहले टमाटर के दाम 10 रुपये थे जबकि अब यह 30 रुपये हैं। आलू जहां पहले 20 रुपये किलो में मिल रहा था, उसकी कीमत अब 30 रुपये किलो है।  मटर की बात करें तो इसके दाम 30 से बढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, गोभी भी 20 से 60 रुपये किलो पर पहुंच गई है। करावल नगर निवासी दीपा ने बताया कि हिंसा छिड़ने के बाद कुछ लोगों ने अपने घरों में राशन का स्टॉक जमा कर लिया था। इससे यहां की दुकानों में सीमित खाद्य सामग्री बची है। इस वजह से बढ़े दामों पर राशन व दूसरा सामान खरीदना पड़ रहा है।  चटनी व दाल के सहारे ...

ससुर की मौजूदगी में बहू की इज्जत लूटी

चित्र
सरैयाहाट (दुमका) । झारखंड के दुमका जिले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की अठारह वर्षीया नवविवाहिता के साथ ससुर की मौजूदगी में गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। इस दौरान ससुर बहू की अस्मत बचाने की बजाए अपने साथी की मदद में लगा रहा। शनिवार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दुष्कर्मी आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना के संबंध में पीडि़ता ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे वह सास के साथ नये घर में सोई हुई थी। इस दौरान गांव के ही हीरवा अंसारी ने सास को फोन कर कहा कि बहू को पुराने घर भेज दो। आंगनबाड़ी सेविका में बहाली के लिए कुछ जानकारी लेनी है। सास ने बहू को एक बच्चे के साथ पुराना घर भेज दिया। जहां पहले ही उसका ससुर भी मौजूद था।

शिक्षिकाओं ने लगाये ठुमके

आगरा । यूपी में बेसिक शिक्षा की सुधार के लिए एक तरफ सरकार शिक्षकों को निष्ठा का पाठ पढ़ा रही है, दूसरी तरफ प्रशिक्षण में ही शिक्षक मर्यादाएं भूलकर ठुमके लगा रहे हैं। नारखी ब्लॉक के शिक्षकों के निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने बंद कमरे में सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। पुरुष शिक्षक डांस पर तालियां पीटते रहे और महिला शिक्षकाएं डांस पर नोट न्यौछावर  कर रहीं। शनिवार को शिक्षिका के जोरदार डांस का वीडियो वायरल हुआ है। शासन ने शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता विकसित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिए 'निष्ठा कार्यक्रम' शुरू किया है। ब्लॉकवार 150 शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनर पांच दिन की ट्रेनिंग देते हैं। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक की ट्रेनिंग में ब्रेक फास्ट और लंच की व्यवस्था भी रहती है

डिप्टी सीएम ने फिर किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

बहराइच 29 फरवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा 2020 को जनपद बहराइच में शुचितापूर्ण वातावरण, शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने जनपद का भ्रमण कर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ.विपिन कुमार मिश्रा के साथ महाराज सिंह इण्टर कालेज, राजकीय बालक व बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण कर द्वितीय सत्र में संचालित इण्टरमीडिएट गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा का जायजा लिया। इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच के परिसर में निर्मित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में संचालित कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में स्थापित कलेक्शन सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त हुई। निरीक्षण के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए डाॅ. शर्मा ने कहा कि शुचितापूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने उ...

दिव्यांगों में सायकिल वितरित

चित्र
सिद्धार्थनगर। जिले के नौगढ़ विकास खंड में शनिवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में ट्राई साइकिल और व्हील चेयर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण कैविनेट मंत्री जय प्रताप और वेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी तथा सदर विधायक श्याम धनी राही के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। द्वितीय चरण में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया आज वितरित कार्यक्रम में 23 व्हील चेयर और 88 ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाज उल हसन के साथ स्टाफ की उपस्थिति रही।

गायब हो रहे जनसरोकार के मुददे: जयशंकर गुप्त

जौनपुर। दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त ने कहा है कि वर्तमान समय मेें पत्रकारों की भूमिका को लेकर अनेक प्रकार की बाते चल रही है, उन्हे संदेह के नजरिये से देखा जा रहा है लेकिन वास्तव में ऐसा प्रतीत होता है कि पत्रकारिता ही जीवित है। वे शनिवार को पत्रकार संघ द्वारा आयोजित अपने स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर अविश्वनीय और प्रमाणहीन बातों की अधिकता है और प्रिण्ट मीडिया पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होने कहा कि एक बेहतरीन लाइन के माध्यम से स्पष्ट किया कि इस वक्त धुंआ देखने कहां जाय अखबार में पढ़ लेगे कल। कहा कि आज के दौर पर सब कुछ नहीं लिखा जा सकता। जनसरोकारों से जुड़े मुददे गायब होते जा रहे है। उन्होने महिलाओं और गरीबी का मार्मिक चित्रण किया जिससे वहां मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गये। इसी क्रम में उनके साथ दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द मोहन ने कहा कि हर जगह की अपनी चुनौतियां होती है। दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम की बेहतर सुविधा है किसी किस्म का दबाव नहीं रहता। जनपदोें में काम करना ज्यादा मुश्किल है। यहां कम सुविधाये और समस्याये अधिक ...

महिला दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

बस्ती  (उ0प्र0) । सात मार्च 2020को जनपद के 13 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की 05-05 बालिकाएँ एलुमिनाई के रूप में प्रतिभाग करेंगी। 05 बालिकाओं की सक्सेज स्टोरी  तैयार कर , उनका वीडियो क्लिप तैयार कर प्रदर्शित किया जायेगा ।  बालिकाओं की  डिबेटप्रतियोगििता तथा क्विज  प्रतियोगिता  कराई जाएगी। 05 बेस्ट एलुमिनाई बालिकाओं को  भाषण देने का  मौका दिया जायेगा। विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किये  जाने वाली बालिकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमे से बेस्ट 09  बालिकाओं को  पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु पुरस्कृत किया जायेगा ।         ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं  में क्षमता सम्बर्धन ,आत्मविश्वास,कैरियर को ऊँचाई पर ले जाने,वाद-संवाद करने की क्षमता बढ़ती है तथा बालिकाओं  में अन्य गतिविधियों को करने के साथ समाज में भी आगे बढ़कर  काम  करने की प्रेरणा  मिलती है।              उक्त समस्त कार्यक्रमों का दायित्व श्रीमती माधुरी त्रिपाठी,    वार्डे...

जेल लोक अदालत सम्पन्न

चित्र
प्रयागराज । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के तत्वावधान में जेल लोक अदालत का आयोजन केन्द्रीय कारागार नैनी में किया गया। जिसमे कुल 23 मामले सुनवाई के लिए आयें, जिनमें से 06 वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया गया, तथा 17 मामलों में आंशिक रूप से सुनवाई की गयी।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव चन्द्रमणि की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल में निरूद्ध बंदियो को विधि से सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अमित कुमार वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट, अर्दली संजय, पैनल अधिवक्ता उमाशंकर चर्तुवेदी, जेल विजिटर देवेश शुक्ला, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला तथा नीतिश कुमार कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। यह जानकारी चन्द्रमणि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा दी गयी।

रूधौली विधायक के भाई सहित समर्थकों पर एफआईआर

चित्र
बस्ती  (उ.प्र.) । कब्जा हटवाते वक्त प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल के तीन भाइयों सहित कई अन्य को भारी पड़ा। नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ की तहरीर पर पुलिस ने विधायक के तीन भाइयों समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को पांडेय बाजार बांसी रोड के पास प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका की चुंगी घर से कब्जा हटवाने गए थे, जहां विवाद हो गया था। स्थिति तनावपूर्ण होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को लौटना पड़ा। इसके बाद नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ घनश्याम चित्रगुप्ता ने पुलिस से लिखित शिकायत की। तहरीर में कहा कि नगर पालिका के चुंगी भवन एवं भूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जिसे हटवाने की कार्रवाई की जा रही थी। मौके पर मौजूद रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल, राजीव जायसवाल, पिंटू जायसवाल सहित पवन जायसवाल, अविनाश पटेल, गोपेश पाल, राजू चौधरी, बबलू, बेचन श्रीवास्तव, मनोज कुमार जायसवाल, नीरज बघेल, गुड्डू चौधरी निवासी मरवटिया, दिनेश जायसवाल, ताड़क जायसवाल निवासी पुरानी बस्ती व एक अन्य अज्ञात एक राय होकर विरोध करन...

पत्रकारगण सम्मानित

चित्र
बस्ती । शनिवार को प्रेस क्लब में गूगल द्वारा संचालित नवलेखा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रकाशकों, सम्पादकों, पत्रकारों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि लघु और मध्यम ऐसे समाचार पत्र जो स्वयं अपनी वेबसाइट बना पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नही है ऐसे लोगों के लिये नवलेखा ने न्यू मीडिया के क्षेत्र में बड़ा अवसर       उपलब्ध कराया है। पत्रकार जयन्त मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय महामंत्री रमेश मिश्र, पुनीत दत्त ओझा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र त्रिपाठी, सुरेश कुमार सिंह गौतम आदि ने अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि नवलेखा पर गुणवत्तापूर्ण समाचार ही हमारी पहचान सिद्ध करेंगे। इस अवसर पर 26 समाचार पत्रों के प्रकाशकों, सम्पादकों, पत्रकारों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। नवलेखा के अभिषेक श्रीवास्तव ने गूगल द्वारा संचालित इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य रूप से आमोद उपाध्याय, जितेन्द्र कौशल सिंह,  दिलीप चन्द्र पाण्डेय, कपीश मिश्र, आशुतोष नारायण मिश्र, मनोज याद...

प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चित्र
बस्ती।      भारत की जनवादी नौजवान के चल रहे राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन वर्तमान राजनीति व साम्प्रदायिकता तथा युवाओं के कर्तव्य विषय पर माकपा नेता का.एस पी कश्यप के व्यख्यान का रहा।           मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्यसचिव व सचिवमंडल सदस्य का.एस पी कश्यप ने भारत के संविधान में धर्म निरपेक्षता पर विस्तार से बात रखते हुए कहा कि विविधता में एकता और आपसी भाई चारा ही नागरिकों में देशभक्ति पैदा करता करते है।दक्षिणपंथी जहरीली विचार धारा के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर सामाजिक,सांस्कृतिक ताने-बाने को कमजोर कर रही है । युवाओ को इस खड़यंत्र को समझ कर विफल करना होगा ।      आयोजन समिति की ओर से जनौस के जिलाध्यक्ष साथी सिया राम सोनकर ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आये डेलीगेटों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन, यूपीएमएसआरए सहित खेएमयू, किसान सभा, भाकियू,जनवादी महिला समिति, राज्य कर्मचारी महा संघ, राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद, ट्रेड ...

101 छात्र छात्राएँ सम्मानित

चित्र
हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 101 छात्र-छात्रओं को शुक्रवार को गोकुल अतिथि भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें 5 स्टेट टापर्स भी शामिल हैं। डीआईजी राजेश डी मोदक द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘हिन्दुस्तान’ टीम के साथ एलआईसी के अधिकारी-कर्मचारी और अभिभावक मौजूद रहे। ‘एलआईसी हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ का आयोजन बीते 13 दिसम्बर 2019 को लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई जिलो में किया गया था। इसमें गोरखपुर जिला भी शामिल था। ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ में लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन कक्षावार किया गया था। इस परीक्षा में कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित करने के लिए ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  सम्मान समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी मोदक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक आशीष त्रिपाठी, एलआईसी के मार्केटिंग मैनेजर अशोक पांडेय, हिन्दुस्तान के सेल्स हेड अनीश त...

टीबी मरीज के परिजनों की भी करायें जांच

चित्र
टीवी मरीज के परिवार के लोगों की भी कराएं जांच सीएमओ कार्यालय सभागार में सीएमओ डा.हरगोविंद सिंह ने टीवी अभियान की समीक्षा की । समीक्षा बैठक में डाट्स प्रोवाइडर, एलटी तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए । प्रशिक्षण शिक्षकों में नयी ऊर्जा का संचार करता है । विकास क्षेत्र मेहदावल प्रशिक्षण में शिक्षक भी सीखते हैं कि बच्चों को कैसे सिखाना है। प्रशिक्षण शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। यह बातें बीआरसी मेहदावल पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के समापन सीईओ अशोक कुमार राय ने शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए कही ।

पालिका अध्यक्ष ने किया पार्क का उद्घाटन

चित्र
बस्ती  (उ.प्र.) । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में आवास विकास कालोनी स्थित पार्क का उद्घाटन मा0 सांसद हरीष द्विवेदी द्वारा किया गया विषिष्ट अतिथि के रूप मे सदर विधायक दयाराम चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेष शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, हि0यु0वा0 के जिला प्रभारी अज्जू हिन्दुस्तानी, नपा अधिषाषी अधिकारी अखिलेष त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 सांसद हरीष द्विवेदी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत बनाया जा रहा है हमस ब की भी जिम्मेदारी है मोदी जी के इस मिषन को आगे बढ़ायें। विषिष्ट अतिथि सदर विधायक दयाराम चैधरी, जिलाध्यक्ष महेष शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र एवं हि0यु0वा0 अज्जू हिन्दुस्तानी ने कहा कि जबसे केन्द्र मे मोदी की सरकार और प्रदेष में योगी की सरकार आयी है तबसे सभी वर्गो का सर्वागीण विकास हो रहा है। गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएॅ चलायी जा रही हैं उत्तर प्रदेष विकास के पथ पे अग्रसर हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि नगर वासियों के माॅग पर अत्याधुनिक पा...

दो को सयुस अध्यक्ष बस्ती में

 बस्ती । समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी 2 मार्च सोमवार को बस्ती आयेंगे। यह जानकारी देते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि वे सोमवार को दिन में 11 बजे से पार्टी कार्यालय पर नेताओं, कार्यकर्ताओं से वार्ता के साथ ही यूथ फ्रन्टल संगठनों के स्थिति की समीक्षा करेंगे।

भारत साहित्य रत्न से सम्मानित विभूतियों

चित्र
झांसी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में जनपद के दो साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। ‘बस कुंआनो बह रही है’ के रचयिता डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ और डा. अजीत श्रीवास्तव ‘ राज’ को ‘भारत के साहित्य रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।  डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ ने बताया कि झांसी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में देश के अनेक प्रबुद्ध साहित्यकारों, कवियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न क्षेत्रों के समकालीन सन्दर्भो पर गंभीर विवेचना हुई।  डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ और डा. अजीत श्रीवास्तव ‘ राज’ को सम्मानित किये जाने पर सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’, भद्रसेन सिंह ‘बंधु’ विनोद कुमार उपाध्याय, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. राम मूर्ति चौधरी, डा. राजेश कुमार, रामचन्द्र राजा, दीपक प्रेमी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, हरीश दरवेश, सागर गोरखपुरी के साथ ही अनेक साहित्यकारों, कवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

होली के पहले से एक हफ्ता बन्द रहेंगे बैंक

नई दिल्ली । अगले महीने अगर आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। अगले महीने यानी मार्च 2020 में लगातार आठ दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहने वाले हैं। इसलिए अगर आपको समय पर अपने बैंकिंग कार्य पूरे करने हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) और बैंक हड़ताल (Bank Strike) को ध्यान में रखते हुए चलना होगा। बैंकों में काम काज ठप रहने के कारण बैंक ब्रांचों में लेनदेन और चेक क्लीयरेंस जैसे ग्राहकों के महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य रुक सकते हैं।   8 से 15 मार्च तक सरकारी बैंकों में ठप रहेगा कामकाज देश में सरकारी बैंकों का कामकाज 8 मार्च से 15 मार्च तक लगातार आठ दिनों के लिए ठप रह सकता है। आइए जानते हैं कि इन आठ दिनों के दौरान किन कारणों से बैंक बंद रहने वाले हैं। आठ मार्च को रविवार है, जो कि बैंकों का छुट्टी का दिन रहता है, इसलिए इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इसके बाद देश में कई जगहों पर होली की छुट्टी 9 मार्च को है, तो कई जगहों पर 10 मार्च को। काफी जगहों पर 9 व 10 मार्च को दोनों ही दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11, 12 और 13 मार्च को सरकारी बैंकों की ...

आजम खां परिवार सहित रामपुर जेल वापस

लखनऊ । सपा सांसद आजम खां, पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को शनिवार सुबह पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया। यहां उन्हें एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के लिए सीतापुर जेल से निकलते वक्त सांसद आजम खां ने कहा कि जेल के भीतर मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है।  आजम खां को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रामपुर ले जाया गया। पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात रहे। मालूम हो कि आजम खां ने बुधवार को कोर्ट में 17 मामलों में आत्मसमर्पण किया था। उसमें कोर्ट ने पांच मामलों में बुधवार को जमानत दे दी थी। आठ मामलों में गुरुवार को जमानत मिल गई। कोर्ट ने कुछ मामलों में पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस की रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है। इसके साथ ही अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के आरोप में दर्ज मुकदमों की भी सुनवाई है। इन मुकदमों की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शनिवार को आजम खां, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को तलब किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि शनिवार को सुनवाई के दौरान तीनों को प...

प्लास्टिक काम्पलेक्स के कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करायें : डीएम

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (सू.वि. उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्योगिक क्षेत्र बस्ती (प्लास्टिक काम्पलेक्श) में चल रहे मार्गो के उच्चीकरण एवं नालियों की सफाई आदि कार्य  को 31 मार्च तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश यू0पी0सी0डा0 निर्माण खण्ड-06 अयोध्या के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार को दिया है।  उन्होने निर्देश दिया कि 31 मार्च 2020 तक मटेरियल, लेबर मोबलाईजेशन प्लान आदि का कार्य पूरा करा लिया जाय। सभी कराये जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यदि ठेकेदार की कोई देयता लम्बित हो तो उसका भुगतान अविलम्ब करा दिया जाय।  उन्होने निर्देश दिया कि इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन से मिलकर कार्य स्थल का निरीक्षण करें। यदि कोई मुख्य कार्य बचा हो तो इसे भी अनुबन्ध से पूरा कराया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता की जाॅच के लिए थर्ड पार्टी आईआईटी दिल्ली को पत्र भेजा जाय। बैठक में एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, जानवी इन्टप्राइजेज के ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।             -  -  -  -  -  -  -  -  -...

सिद्धार्थनगर : पुलिस विभाग में फेरबदल

चित्र
सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) ।  पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने शनिवार को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये सप्ताह में दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया है। इसमें दो थानाध्यक्षो को किया लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को अपराध शाखा से  खेसरहा थाने की बागडोर सौंपी गई है तो कपिलवस्तु थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय को मोहाना थाने का प्रभारी बनाया गया है।निरीक्षक विनोद कुमार राव को प्रभारी महिला थाना से हटाकर  कपिलवस्तु थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी एण्टी रोमियो म0उ0नि0संध्या तिवारी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाने के साथ प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वायड की भी जिम्मेदारी दी है ।  इसके साथ ही थानाध्यक्ष खेसरहा उ0नि0 यशंवन्त कुमार सिह को पुलिस लाइन बुला लिया है।तथा थानाध्यक्ष मोहना उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को वापस मुख्यालय बुलाया गया है।

याद किये गये डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद

चित्र
बस्ती (उ.प्र.)। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को उनके 57 वीं पुण्य तिथि पर कायस्थ वाहिनी अन्तराष्ट्रीय के मण्डल अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शुक्रवार को नमन् किया गया। धर्मशाला रोड स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में राजेन्द्र बाबू को नमन् करते हुये वाहिनी प्रमुख पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे, उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में  अपना योगदान दिया, जीवन के आखिरी समय में वह पटना के निकट सदाकत आश्रम में रहने लगे, यहां पर 28 फरवरी 1963 में उनका निधन हो गया। उनके जीवन से लोगोें को प्रेरणा लेनी चाहिये कि किस तरह से उन्होने देश सेवा के लिये अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत रत्न राजेन्द्र बाबू दो बार देश के राष्ट्रपति रहे। सादा जीवन उच्च विचार वाले डॉ राजेन्द्र प्रसाद पर हम सभी को गर्व है और उनका जीवन हमेशा लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। आज वे हमारे बीच जीवित नहीं है किन्तु उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। प्रदेश सचिव वी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर राज...

इमरजेन्सी का क्रूर फैसला

चित्र
फरवरी 2020 में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पुरुष नसबंदी को लेकर कर्मचारियों को टारगेट दिया और उस टारगेट को पूरा न कर पाने पर अनिवार्य सेवानिवृति और वेतन रोकने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है। नोटिफ़िकेशन में मध्य प्रदेश में काम करने वाले पुरुष मल्टी परपज़ हेल्थ वर्कर्स के संदर्भ में ये निर्देश दिए गए थे। क्या थे वो 5 सूत्री निर्देश पहले वो जान लीजिए। सभी कर्मियों द्वारा नसबंदी के इच्छुक कम से कम 5 से 10 पुरुषों को सेवा केंद्रों पर इकट्ठा किया जाए। ऐसे कर्मियों की पहचान की जाए, जो 2019-20 में एक भी पात्र पुरुष को नसबंदी केंद्र पर नहीं लाए। इनका ज़ीरो वर्क आउटपुट देखते हुए 'नो वर्क नो पे' (No Work No Pay) के आधार पर इनकी सैलेरी तब तक रोकी जाए, जब तक ये कम से कम एक पात्र पुरुष को केंद्र पर न लाएं। मार्च 2020 तक एक भी पुरुष को नसबंदी केंद्र पर न लाने वाले कर्मियों को रिटायर कर दिया जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी की समीक्षा की जाए और पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देते हुए ऐक्शन लिया जाए। हालांकि सर्कुलर के दो घंटे बाद ही मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह आदेश वापस ले लिया ...

मजिस्ट्रेट की जांच में सामूहिक नकल की पुष्टि

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) तहसील हरैया जनपद बस्ती  (उ.प्र.)। राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज, केवटली - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवम् नायाब तहसीलदार के संयुक्त औचक निरीक्षण में - पिछले कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद वृहद स्तर पर सामूहिक नकल की पुष्टि। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स एवम् लेखपाल के परीवेक्षण कार्य में अनाधिकृत रूप से बाधा डालने का मामला भी संज्ञान में आया है। सुसंगत धाराओं में प्रबंधक, पूर्व व्यवस्थापक, एवम् सामूहिक नकल में लिप्त कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध दुबौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार  कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

जीएसटी के सहायक आयुक्त पर मुकदमा

चित्र
नयी दिल्ली।  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त दीपक पंडित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के सिलसिले में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पंडित के पास तकरीबन चार करोड़ की संपत्ति है जो उनके ज्ञात आय के स्रोत से 376 फीसदी अधिक है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से दायर प्राथमिकी में कहा गया है कि पंडित ने अपने पद का दुरूपयोग किया और वह संपत्ति अर्जित करने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। पंडित, प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती अशोक पंडित के निकट संबंधी हैं। अशोक पंडित ने 2018 में एक ट्वीट कर दीपक को अपना ‘‘छोटा भाई’’ बताया था। जांच एजेंसी ने दीपक पंडित, उनकी पत्नी आरूषि एवं उनके दो बेटों आशुतोष एवं दिव्यांश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पंडित और उनके परिवार के सात ठिकानों पर गुरूवार को छापेमारी की जो देर शाम तक जारी रही। इन ठिकानों में से छह मुंबई में जबकि एक भुवनेश्वर में स्थित है। सीबीआई ने बताया कि पंडित ने 1985 में मुंबई में सीमा शुल्क विभाग में बतौर ल...

आपरेशन मीडिएटर में 155 मामलों का निस्तारण

चित्र
बस्ती ( सू.वि. उ.प्र. ) । आपरेशन मीडिएटर के तहत फरवरी महा के चार दिनों के कुल 78 राजस्व गाॅव के वर्षो पुराने 167 प्रकरण में से 155 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 08 एवं 09 फरवरी तथा 27 एवं 28 फरवरी को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।   उन्होने बताया कि सभी 155 प्रकरण में टीम द्वारा स्थल पर जाकर पैमाइश करके सुलह-समझौते के द्वारा निस्तारण कराया गया। शेष 12 प्रकरण मा0 न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण निस्तारित नही कराया गया। इस अभियान में थानावार, राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस उप निरीक्षक के नेतृत्व में किया गया। यह टीम पहले से चिन्हित गाॅव में निर्धारित तिथि को जाकर दोनों पक्षों में आपसी सुलह-समझौते कराकर अभिलेख एवं पैमाईश के आधार पर प्रकरण का निस्तारण करा रही है।           उन्होने बताया कि आपरेशन मीडिएटर के तहत नवम्बर 2019 से यह अभियान शुरू किया गया। इस दौरान 70 राजस्व गाॅव के वर्षो पुराने 102 में से 80 प्रकरणों का निस्तारण किया गया...

डिबार होंगे नकलची परीक्षा केन्द्र : डिप्टी सीएम

चित्र
बस्ती ( सू.वि.उ.प्र. ) । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा है कि नकल कराने वाले परीक्षा केन्द्र को डिबार किया जायेगा तथा उसकी मान्यता भी समाप्त की जायेंगी। वे बस्ती जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक नकल में शामिल 141 विद्यालय के केन्द्राध्यक्षो तथा परीक्षक के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करायी गयी है तथा 39 परीक्षा केन्द्रों को डिबार किया गया है।  उन्होने कहा कि प्रदेश में नकल संज्ञेय अपराध है। इसलिए नकल कराने में संलिप्त पाये जाने पर दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जायेंगा। उन्होने संतोष व्यक्त किया कि बस्ती जिले में शुचितापूर्ण पारदर्शी ढंग से परीक्षा हो रही है। इसके लिए उन्होने जिला प्रशासन को बधाई भी दिया है।  उन्होने कहा कि यह देश की सबसे बड़े बोर्ड की परीक्षा है। 94 हजार कक्ष में यह परीक्षा हो रही है। 1.01 लाख कक्ष निरीक्षक लगाये गये है। 1.90 लाख सीसी टीवी कैमरे से इसकी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्टेªट तै...

यूपी बोर्ड के साल्व्ड पेपर सप्लायर 3 गिरफ्तार

चित्र
देवरिया । यूपी  बोर्ड परीक्षा में लाख कड़ाई के बावजूद नकल माफिया  परीक्षा की शुचिता भंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नकल माफियाओं द्वारा सोशल मीडिया के जरिए देवरिया से झांसी  सॉल्वड पेपर भेज नकल कराया जा रहा था।  देेवरिया और झांसी की एसओजी टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनकेेेे पास से  काफी मात्रा में  नकल सामग्री बरामद किया है। पुलिस केे मुताबिक इस गिरोह का संचालन बिहार बॉर्डर पर स्थित एक इंटर कॉलेेज से किया जाता था।  पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के मुताबिक यह गैंग मोटी रकम लेकर परीक्षा का साल्वड प्रश्न पत्र सोशल मीडिया के जरिए हल प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेज नकल कराता था। इस गिरोह का संचालन बिहार बॉर्डर के अकटही बाजार स्थित मीर अली हसन इण्टर कॉलेज के एक अध्यापक द्वारा किया जाता था। झांसी और देवरिया की एसओजी टीमों द्वारा बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डड़ैला  गांव निवासी रोजा खातून, शालू खातून, व शाकिब अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन लोगों ने प्रश्न पत्र भेजने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने इनके पास से सादा उत्...

डीएम ने दोहरा पर लगाई रोक

जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टॉक्सिक दोहरा जनपद में बिक रहा था जिसको लोगो के द्वारा सेवन भी किया जा रहा था। दोहरा के सेवन के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीडि़त होते थे । कैंसर की बीमारी से काफी लोगों की मृत्यु हुई है। लोगों की जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार के टाक्सिक दोहरा बनाने बेचने और खाने पर रोक लगाई गई है । जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि  किसी दशा में ना तो कोई दोहरा बनाए ना तो कोई बेचे और ना कोई खाएं । अगर ऐसा कोई करता हो तो विधि अनुसार उचित कार्रवाई की जाए । जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील किया है कि  उनके संज्ञान में दोहरा खाने ,बनाने व बेचने वाला हो तो उसका फोटो और उसकी सूचना जिलाधिकारी के  मोबाइल नंबर 94544 17578 पर भेजें जिससे कार्रवाई की जा सके और जनता को इससे निजात दिलाई जा सके

पर्यटन केन्द्र बनेगा गीता वाटिका

चित्र
आध्यात्मिक स्थलों के जरिये पर्यटकों को लुभाने के क्रम में पर्यटन विभाग भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की तपस्थली गीता वाटिका और कायस्थ समाज के चित्रगुप्त मंदिर, बक्शीपुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने सवा चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया है। इसमें 2.70 करोड़ रुपये गीता वाटिका तो 1.60 करोड़ रुपये चित्रगुप्त मंदिर को सजाने-संवारने और उसे पर्यटकों के लिहाज से सुविधायुक्त बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया है। शासन की ओर से आई चिट्ठी के मुताबिक पर्यटन विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) से प्रस्ताव तैयार कराया है। इसे शासन को भेजा जाएगा। वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर शासनादेश जारी करने की शासन की योजना है। प्रस्तावित धनराशि से गीता वाटिका में फव्वारे लगाएं जाएंगे, पेयजल ब्लॉक बनाया जाएगा। इसके अलावा एक विशाल प्रवचन सभागार का निर्माण कराया जाएगा। चित्रगुप्त मंदिर के भवन के जीर्णोद्धार की योजना ह...

कप्तान ने सुरक्षा को लेकर दिये दिशानिर्देश

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती  (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा आज जनपद बस्ती के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / चौकी प्रभारी को बैंको की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में जनपद बस्ती के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पड़ने वाले बैंको, बैंक में लगे सीसीटीवी, सायरन व आस-पास  संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों को  चेक किया गया तथा सुरक्षा के प्रति बैंक में मौजूद लोगो को जागरुक किया गया । कप्तान ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे बैंक के सुरक्षाकर्मी तथा पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्परता के साथ सक्रिय रहते हुए ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया।          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

यूपी बोर्ड : 29 परीक्षा केंद्रों पर कार्यवाही, 141 एफआईआर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.) । यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लगातार प्रदेश भर में निरीक्षण कर रहे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा  शनिवार को बस्ती पहुंचे । इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर आउट होने पर डिप्टी सीएम ने वायरल हो रहे प्रश्नपत्र को लेकर लोगों से अफवाहों से दूर रहने की बात कही । डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने शिगूफा बनाने का काम किया है । जो भी दुष्प्रचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी हम कड़ी कार्रवाई करेंगे , उन्हें जेल भेज भेजेंगे । डिप्टी सीएम ने बस्ती जिले में श्रीकृष्ण पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज और श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के सीसीटीवी से केंद्र का मिलान भी कराया । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी से निगरानी हो रही है । एक लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक व 94 हजार कक्ष में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है । उन्होंने कहा कि हमारी ये मुहिम ऐसे लोगों के खिलाफ है, जो माफिया इसे व्यवसाय बना रहे हैं. उन्होंने...

किसान समस्याओं को लेकर ज्ञापन

चित्र
बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को कांग्रेस   पदाधिकारी, कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में  किसान समस्याओं से सम्बंधित 9 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी के विकास भवन स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ताला लटकता देख कांग्रेस जनों ने ज्ञापन को कार्यालय के समक्ष चस्पा कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार, उनके जन प्रतिनिधि किसान समस्याओं को लेकर गंभीर नही है। केवल आय दो गुनी करने का सियासी जुमला उछाल दिया गया है। बस्ती की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया बकाया है किन्तु सरकार और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूदे हुये हैं।  कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के खेतों तक पहुंचकर उनसे सीधा संवाद बना रहे है। भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर किसानों में गुस्सा है, उनकी फसलों को छुट्टा जानवर तबाह कर रहे हैं। भवन स्थित सांसद के जन सम्पर्क कार्यालय पर किसानों की समस्याओं से सम्बंधित 9 सूत्रीय ज्ञापन को चस्पा करने वालों में मानिकराम मिश्रा, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ल, ...

खदान धंसने से दो मजदूर घायल

चित्र
सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों सोन पहाड़ी के खजाने को लेकर ख़बरों में बना हुआ है। हालांकि, शुक्रवार शाम को जिक्र तो सोनभद्र का ही था लेकिन इस बार खजाने को लेकर नहीं बल्कि बड़े हादसे के कारण स्थानीय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। ओबरा थाना क्षेत्र के बिली मारकुंडी खनन एरिया में शुक्रवार शाम अचानक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गए। मलबे के नीचे अभी चार मजदूर दबे हुए हैं। मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आननफानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल मजदूरों को इलाज के लिए ओबरा अस्पताल में भेजा गया है। सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम ने कहा, 'हमें यह बताया गया है कि यहां पर तकरीबन 6 लोग काम कर रहे थे। दो को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। बाकी बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है।'

तीन मिनट लेट होने से छात्रा की परीक्षा छूटी

चित्र
रांची। मिनटभर की देरी कभी किसी के जीवन को कितना पीछे धकेल सकती है, करियर को कितना नुकसान पहुंचा सकती है, शायद इसका अंदाजा हम सब को न हो। लेकिन एक होनहार छात्रा इसके दंश को बुरी तरह झेल रही है। परीक्षा के लिए तय समय के हिसाब से ऐन वक्‍त पर तीन मिनट लेट पहुंचने वाली छात्रा प्रियंका की इस साल की तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं। वह राजधानी रांची के डीएवी कप‍िलदेव पब्लिक स्‍कूल में परीक्षा देने पहुंची थी, लेकिन समय निकल जाने के कारण उसे एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा छूटने के कारण यह छात्रा और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी उद्वेलित है। साल खराब होने के चलते यह छात्रा साथियों से किसी सूरत में पिछड़ना नहीं चाहती। गुरुवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर तीन मिनट देर से पहुंचना एक होनहार छात्रा को भारी पड़ गया। प्रियंका को काफी महंगा पड़ गया। इस दौरान छात्रा प्रियंका कुमारी के पिता ने प्रिंसिपल के पैर तक पकड़े, लेकिन उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली। करीब डेढ़ घंटे तक छात्रा और उसके पिता स्कूल के मुख्य द्वार पर ही खड़े रहे। इस दौरान अरगोड़ा के सीओ भी मौके पर पहुंच...

मंत्री ने छुए अधिकारी के पैर

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) ग्वालियर (म.प्र.) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अधिकारी की बहानेबाजी से हैरान मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने बैठक में ही उसके पैर छू लिए। इतना ही नहीं, अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से भी मंत्री असहाय महसूस कर रहे हैं। एफआइआर, निलंबित करने या तबादले की चेतावनी का भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। दरअसल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को अपनी विधानसभा के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने स्वर्ण रेखा नदी में बह रहे सीवर की सफाई पर अधिकारियों से सवाल किए तो उनके बहाने सुनकर वे चकित रह गए। मंत्री तोमर ने प्रोजेक्ट अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि बदनापुरा में सीवर लाइन का उन्होंने भूमिपूजन किया था, वहां छह माह बाद भी काम चालू नहीं हो सका है।  श्रीवास्तव ने जल्द काम शुरू कराने की बात कही, इस पर मंत्री नाराज हुए। फिर उन्होंने पूछा कि स्वर्ण रेखा नदी में छह माह से सीवर बह रहा है। पिछले माह सात साल के बच्चे रचित श्रीवास्तव की इसमें डूबने से मौत हो गई, इसके बावजूद सीवर बहना बंद नहीं हुआ। श्रीवास्तव ने जवाब...

नानी ने नातिन को पटका : मौत

पानीपत। पानीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नानी ने अपनी ही छह माह की नातिन को फर्श पर पटक दिया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित महिला की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।   मामला पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े को लेकर हुआ। सनौली कस्बे के राणा माजरा गांव में महिला अपनी बेटी के पास आई थी। बेटी को नया फोन दिलाने की बात पर दामाद के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो महिला बेटी को लेकर अपने घर जाने लगी। दामाद ने पत्नी और बेटी के मायके ले जाने पर एतराज जताया। गुस्से में सास ने छह माह की नातिन को फर्श पर पटक दिया। जमीन पर सिर टकराने के कारण बच्ची के सिर की हड्डी टूट गई। नातिन के सिर से खून बहता देख आरोपित सास फरार हो गई। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सहारनपुर उप्र के बाबूपुरा गांव निवासी रूकसाना ने बताया कि बुधवार को वह राणामाजरा गांव स्थित उसके भांजे बिलाल के घर आई थी। बिलाल की सास संजीदा निवासी हरा गांव, मेरठ उप्र उसकी बेटी रजिया और नातिन सुनैया को लेकर बृहस्पतिवार को राणामाजरा गांव में जलसा देखने बेटी आसमीन के घर प...

बरसात से ईंट भट्ठा व्यापार चौपट

चित्र
बस्ती  (उ.प्र.) । बेमौसम बारिश ने ईंट भट्ठा मालिकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जनवरी में चार बार हुई बारिश से ईंट उद्योग को जहां करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ वहीं फरवरी महीने के दूसरे पखवाड़े में हुए बारिस के कारण भट्ठा मालिकों को जबरदस्त क्षति पहुंचा है। क्योंकि धूप में सूखने के लिए रखे गए कच्चे ईंट बारिस के पानी से गलकर खराब हो गए। भानपुर क्षेत्र के कई भट्ठा मालिकों ने बताया कि इस बरसात से अधिकतर ईंट भट्ठा मालिकों को कर्ज में डुबो दिया है। बताया जाता है कि प्रत्येक ईंट निर्माता को बारिश के चलते दस लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर तो बारिश ने छोटे स्तर पर ईंट भट्ठे लगाने वालों को कहीं का नहीं छोड़ा है। लाखों ईंटें बारिश की भेंट चढ़ चुकी हैं। वर्षा के कारण ईंट भट्ठों में तैयार कच्ची ईंट पर भी मिट्टी बनने का खतरा बना हुआ है । जानकारी के मुताबिक जनपद में 217 ईंट भट्ठों में लाखों की संख्या में कच्ची ईटों को खुले में सूखने के लिए रखा गया था। सूखने के बाद उसे चेंबर में डालकर पकाया जाता है, लेकिन अचानक आई वर्षा ने किए कराये पर पानी फेर दिया। भट्ठा मालिक सुबोध सिंह ने बताया कि न...

राजनैतिक संरक्षण : प्रशासनिक कार्य में बाधा

चित्र
नयी दिल्ली ।  आज़ाद भारत मे 1861 के अंग्रेज़ी पुलिस कानून से पुलिस का संचालन ही सबसे बड़ी कमी और फेलियर है सिस्टम की, कारण इसके अधिकतर नियम अंग्रेज़ो द्वारा दमन करने के लिए बनाए गए । समाज सेवी बबिता शुक्ल ने दिल्ली दंगा में मारे गये पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा  आज़ाद भारत मे 1861 के अंग्रेज़ी पुलिस कानून से पुलिस का संचालन ही सबसे बड़ी कमी और फेलियर है सिस्टम की, कारण इसके अधिकतर नियम अंग्रेज़ो द्वारा दमन करने के लिए बनाए गए ,इसके अनुसार आप लाठी खा सकते है पकड़ नही सकते, उस जमाने मे जो अमर्यादित नियम थे उनके माध्यम से आज की पुलिस का संचालन ही सबसे बड़ा अपवाद और कलंक है इस आज़ाद भारत की गुलाम पुलिस प्रणाली पर, 18 से 21 घण्टे जानवरो की तरह काम करनेवाले अवसाद में जीनेवाले से आप मानवीय आचरण की उम्मीद नही कर सकते, आप सत्य कह रहे पुलिस को इस प्रकार ढाल दिया गया है कि वो चाहे तो भी उनका आचरण अमानवीय ही लगता है ,क्योंकि AC  में बैठे अफ़सर जिस प्रकार के कार्य उनसे करवाते हैं वो जग जाहिर है। इसके जिम्मेदार समाज के हर वो बुद्धिजीवी है जो मोडलपोलिसेक्ट...

अनोखी शादी : नदी की बीच धारा में जयमाल

चित्र
 सुल्तानपुर (उ.प्र.) । शहरमें आज एक जोड़े ने अनोखे ढंग से विवाह किया। नदी की बीच जलधारा में जयमाल का कार्यक्रम हुआ तो नदी किनारे बने मंडप में दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। प्रकृति और पर्यावरण के बीच संपन्न हुआ ये विवाह लोगों को काफी भा रहा है ।     दरअसल नगर के दरियापुर के रहने वाले अनुराग गुप्ता का विवाह मिर्जापुर की रहने वाली कंचन से तय हुआ था। लेकिन पर्यावरण, हरियाली और प्रकृति से प्रेम करने वाले अनुराग और कंचन ने कुछ अलग करने का सोचा और परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद नगर के सीताकुंड घाट पर आज ये अनोखा विवाह संपन्न हुआ। नाव में बैठकर अनुराग और कंचन गोमती नदी की बीच धारा में पहुंचे और एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। और उसके बाद नदी किनारे बने मंडप में विवाह संपन्न कराया गया    वही इस अनोखे विवाह के पीछे परिजनों की बात सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अनुराग के भाई की माने तो कम खर्चे में और प्रकृति से जोड़ने की अनोखी पहल है। कम पैसों में अगर अच्छी चीजें हो सकती है तो पैसा क्यों बर्बाद किया जाय । वही सबसे ज्यादा उत्साह तो बारातियों क...

दिल्ली हिंसा : 250 पीड़ितों की बनी लिस्ट

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा में मरने वालों की तादाद 27 फरवरी, गुरुवार को 38 तक पहुंच गई । अस्पताल के अधिकारियों ने अब तक 29 शवों की पहचान कर ली है । पुलिस ने मृतकों और घायलों सहित लगभग 250 पीड़ितों की एक लिस्ट तैयार की है ।  ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें मरने की वजह गोलियों से घाव, आग से जलना, एसिड अटैक और चाकू घोंपा जाना बताया गया है । इस ख़बर में कहा गया है कि कुल 82 लोगों को गोली लगी है । इस ख़बर में कहा गया है कि पुलिस को अब तक जांच में 350 ख़ाली कारतूस मिले हैं । 32 mm, .9 mm और .315 बोर के ख़ाली कारतूस पुलिस को जांच में मिले हैं । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि मरने वालों में हर तीसरे आदमी की मौत गोली लगने से कैसे हुई ? साथ ही पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये भी है कि इतने सारे हथियार दंगाइयों के पास कहां से आए ?  इसी पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि छोटे अपराधियों ने देसी ग़ैर लाइसेंसी हथियार दंगाइयों तक पहुंचाए । अधिकारी के हवाले से बताया ग...

भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । भारतीय किसान यूनियन के बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी  चौधरी के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी बस्ती सदर के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर तेज हवा, अतिवृष्टि से फसलों को हुये नुकसान के की जानकारी दिया। मांग किया कि जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है उन्हें आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग दिलाया जाय। त्रिवेनी चौधरी ने ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि अतिवृष्टि, तेज आंधी, बरसात के कारण गेहूं, सरसो, मसूर, मटर, चना आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों की लागत डूब गई है, उन्हें आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाय।     ज्ञापन सौंपने वालों में राममहीपत चौधरी, प्रेमचन्द्र चौधरी, राधेश्याम, मेवालाल किसान, शिवनाथ चौधरी, प्रभुनाथ, धु्रवचन्द्र यादव, लाल बाबू यादव, रामकिशोर भारती, चीखुर के साथ ही भाकियू पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।

अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमा स्थापित

चित्र
बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के संसारपुर गांव  के फुटहिया चौराहे के निकट विधि विधान से महात्मा बुद्ध और बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया गया। डा. अम्बेडकर भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति की ओर से हुई प्रतिमा स्थापना अवसर पर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लम्बे समय से प्रतिमा स्थापना हेतु प्रयास किया जा रहा था। ये दोनों प्रतिमायें लोगों को जनहित के लिये संघर्ष और सृजन, शांति का सन्देश देंगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि   विधान से पूजन अर्चन किया। उपासक आनन्द कुमार बौद्ध, संरक्षिका शान्ती देवी, हितलाल, नन्दलाल, रामदीन, बुद्धिराम , अर्जुन, विनोद कुमार, हृदयराम, सोनूराव, दयाराम भारती, शनी कुमार, पंकज, अजय, आनन्द, हर्षित, इन्द्रजीत, सत्यम, शिवम, ऋतिक, अनुज, पार्वती देवी, कृष्णावती देवी, शान्ती, विनीता देवी, कविता, सरिता, सोनी, रत्नेश गुप्ता, सोनम के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

कराई जाएगी वाल पेन्टिंग

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) ।  कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके प्रचार -प्रसार  हेतु जनपद के प्रमुख स्थानों यथा -कलेक्ट्रेट,विकास भवन,जिला अस्पताल, तहसील, विकास खण्ड, सी एच सी ,पी एच सी एंव अन्य  सार्बजनिक स्थलों पर वाल पेंटिंग कराई जायेगी।             इस योजना से लड़कियों की शिक्षा और उनके कल्याणकारी उद्देश्यों की पूर्ति के साथ महिलाओं की स्थित में सुधार होगा ,बालिकाओं  का लिंग अनुपात में गिरावट को रोका जा सकेगा  ।इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सकेगा ।

पीएम करेंगे क्रेडिट कार्ड का वितरण

चित्र
बहराइच 28 फरवरी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगे। जनपद चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम का जनपद बहराइच की समस्त बैंक शाखाओं पर अपरान्ह 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी। जिसे कोई भी आमजन या किसान देख सकता है। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना से आच्छादित 77060 किसानों द्वारा के.सी.सी. निर्गत कराये जाने हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया है। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषकों से अपेक्षा की है कि के.सी.सी. का लाभ प्राप्त करने के लिए तत्काल अपने से सम्बन्धित बैंकों से सम्पर्क कर आवेदन-प्रस्तुत करें। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों को अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त ह...

विधायक निधि तीन करोड़ करने के पक्ष में योगी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । बजट सत्र के दौरान शुक्रवार 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक निधि और विधायकों को वेतन भत्तों को तीन करोड़ तक किए जाने को लेकर बयान दिया । सीएम ने कहा कि विधायक निधि को तीन करोड़ कर देना चाहिए । उन्होंने कहा कि इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी बननी चाहिए । साथ ही उन्होंने वेतन और भत्तों की बढ़ोतरी को लेकर भी वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा । विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि सदन नहीं चलाये जाने को लेकर विपक्ष आरोप लगा रहा है, लेकिन सदन को कौन लोग बाधित कर रहे हैं यह दिख रहा है । उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के समय पर तमाम जरुरी मुद्दों को लेकर 48 घंटे लगातार सदन चलाने का काम किया था । उस वक्त सभी दलों के नेताओं ने सहमति दी थी लेकिन बाद में कोई भी सदन में नहीं आया । विपक्ष नहीं चाहता कि गरीबों, किसानों, वंचितों, महिलाओं पर चर्चा हो । मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद की तर्ज पर विधानसभा की कार्यवाही को कैसे समृद्ध बनाया जाए इस पर विपक्ष को भी विचार करना चाहिए । दलीय ...

पुलवामा आतंकी हमला : सुसाइड बॉम्बर डार की मदद करने वाला गिरफ्तार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले साल हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में कथित संलिप्तता में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को शुक्रवार (28 फरवरी) को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 22 वर्षीय शाकिर बशीर मार्गे ने आत्मघाती बम हमलावर आदि अहमद डार को शरण और साजो-सामान संबंधी मदद मुहैया कराई थी। मार्गे पुलवामा के काकापोरा के हाजीबल का रहने वाला है और उसकी फर्नीचर की दुकान है। पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारुक ने 2018 के मध्य में मार्गे की डार से पहचान करवाई थी और वह जैश के वास्ते काम करने में पूरी तरह जुट गया था। प्रारंभिक पूछताछ में मार्गे ने बताया कि उसने कई बार जैश के आतंकवादियों के लिए हथियार, विस्फोटक और नकद जुटायी व ये चीजें उन तक पहुंचायी। इन आतंकवादियों में पुलवामा हमले में शामिल आतंकी भी शामिल थे। मार्गे ने यह भी खुलासा किया कि उसने डार और पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारुक को अपने घर में 2018 के आखिरी दिनों से लेकर फरवरी, 2019 के हमले तक शरण दी तथा देशी बम बनाने में उनकी सहा...

दिल्ली गोली काण्ड : शाहरूख परिवार सहित फरार

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) जाफराबाद में गोली चलाने वाला आरोपी शाहरुख अभी भी है फरार, परिवार भी लापता : पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें अभी भी शाहरुख की तलाश कर रही हैं : पुलिस के मुताबिक शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार है नई दिल्ली । दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के जाफराबाद में हुए उपद्रव के दौरान सरेआर पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले और आठ राउंड गोलियां चलाने वाले आरोपी शाहरुख का अभी तक पता नहीं चल सका है । हिंसा के दौरान यह दावा किया जा रहा था कि आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गुरुवार को पुलिस महकमे के सूत्रों ने बताया कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है । स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें अभी भी शाहरुख की तलाश कर रही हैं । पुलिस के मुताबिक शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार है । दिल्ली के जाफराबाद में फायरिंग करने वाले शाहरुख का परिवार न्यू उस्मानपुर इलाके के अरविंद नगर में रहता है । इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई है । पुलिस ने बताया कि जब से शाहरुख ने जाफराबाद में घटना को अंजाम दिया है उसके बाद से पूरा परिवार ...

निर्भया केस : फिर पेंच फंसाने की कोशिश

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) शुक्रवार को चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में भूल सुधार याचिका दायर की. पवन में अपनी इस याचिका में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप मामले में जैसे-जैसे फांसी की तारीख नजदीक आ रही है, दोषी फांसी से बचने के लिए नए पैंतरे अपना रहे हैं । शुक्रवार को चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में भूल सुधार याचिका दायर की । पवन ने अपनी इस याचिका में मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है । बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरी बार नया डेथ वारंट जारी किया था । जिसके मुताबिक चारों दोषियों को तीन मार्च की सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है । इसे देखते हुए तिहाड़ प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । बताया जाता है कि बीते दिनों दोषियों को परिवार से मिलाने की भी बात कही थी। पवन कुमार गुप्ता के वकील ए पी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका में कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए । पवन चारों मुजरिमों में अकेला है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और ...

यूपी. सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने की मांग

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आए प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ये कहते हैं कि सीएए के प्रदर्शनकारियों को पेंशन देंगे। सीएए में कौन सी ऐसी बात है जिसको लेकर इतना हंगामा हो रहा है। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने वालों को पेंशन देने में गलत क्या है ? वित्त मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस अराकता पैदा कर रही है। चौधरी ने कहा, "हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं। ये हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं। हम दुनिया को एक करने की बात करते हैं ये गोली मारने की बात करते हैं। भाजपा की नीति हिंदू-मुसलमान बांटने की है।"        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page  सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए  मो0 न0 : - 9450557628

पालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन घोषित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) बस्ती (उ.प्र.) । गरीब लोगों के रोजी-रोटी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के  क्रम में आज जिलाधिकारीआशुतोष निरंजन ने नगर पालिका क्षेत्र में 15 वेंडिंग जोन आवंटित कर दिए जिसकी  यह जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान दी, प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन  कराए जाने पर पूरा जोर है इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर, निलंबन और विभागीय कार्यवाही की भी संस्तुति की जा रही है। जनपद के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के लिए  लाभार्थियों के अनुश्रवण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है जो कि तीन-तीन घंटे पर इस कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे । आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बस्ती जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार के लिए वॉल राइटिंग कराई जाएगी जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा ...